कुरुक्षेत्र,18सिंतबर (सुदेश गोयल): सेवा ट्रस्ट यूके (भारत) द्वारा उषा इंटरनेशनल और सिडबी के सहयोग से अग्रवाल धर्मशाला कुरुक्षेत्र में दिनांक 13 सितंबर से 21 सितंबर तक चल रहे नौ दिवसीय आवासीय स्वा
वलंबन सिलाई स्कूल क्षमता निर्माण कार्यक्रम में आज डा0 शीतल सिंह धारीवाल डीएसपी हैड क्वार्टर कुरूक्षेत्र पहुचें। इस अवसर पर शीतल सिंह धारीवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम से ग्रामीण महिलाओं को एकजुट करना, उन्हें सिलाई-कढ़ाई में निपुण बनाना ताकि वह अपनी अजीविका कमाने में सक्षम हो सके। उन्होंने कहा कि ऐसी संस्थाए समाज में महिलाओं को स्वावलम्बन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। इस अवसर पर राजेश सिंगला समाजसेवी ने बताया कि ट्रस्ट काफी समय से समाज में महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य कर रही है जो प्रंशसनीय है। इस अवसर पर सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन नरेश मित्तल, जिला कोऑर्डिनेटर पवन मित्तल, कैथल जिला कोऑर्डिनेटर राज कुमार गर्ग, सिलाई स्कूल की कोऑर्डिनेटर पूजा, उषा इंटरनेशनल से अनामिका शर्मा, प्रशिक्षका सीमा, राजेश कुमार सैन, जस्तार केसरी, ,योगेश गर्ग, सुमन्त सैनी, विनय गुप्ता, विजय गर्ग, अशोक गर्ग, जंग बहादुर सिंगला, श्रीकांत बंसल, संजीव गर्ग, मुनीष मितल, वरूण गुप्ता, एडवोकेट मुकेश बंसल, रेनू बोहली, रजनी बाला बजीदपुर, रेखा कमोदा, रानी बाहरी, सुदेश कुमारी प्रतापगढ, लक्ष्मी देवी पलवल, मनप्रीत कौर दबखेडीआदि उपस्थित रहे।
Comments