सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना व्यापारमंडल संघ के प्रधान मनोज बजरंगी ने शनिवार को पूरे लाव-लश्कर के साथ बाजार में दुकान-दुकान आकर व्यापारियों को 5 जनवरी को शहर के ऐतिहासिक गर्म चश्मा श्री शिवकुंड
र प्रत्येक वर्षों की भांति ही इस बार भी सिद्ध पुरूष फलहारी बाबा लालदास जी की स्मृति में संत सम्मेलन भंडारा और भागवत कथा में सपरिवार व साथियों समेत आने का आमंत्रण दिया और बताया कि श्री शिवकुंड पर भागवत कथा चल रही है। 4 जनवरी तक प्रतिदिन तडक़े वक्त हवन-यज्ञ, दोपहर वक्त में 3 बजे से 5 बजे तक श्रीमद भागवत कथा तथा रात्रि में सत्संग होगा तथा कथा समापन उपरांत 5 जनवरी को भंडारा आयोजित होगा। जनसंपर्क के दौरान पंजाबी महासंघ के प्रधान हरीश नंदा, श्री शिवकुंड प्रबंधन कमेटी प्रधान अनुराग राणा, शिवकुंड के पूर्व प्रधान योगेश राणा, जगमेन्द्र खटाना, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित लाला देशराज गोयल, अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, श्री शिवकुुंड के पूर्व प्रधान शिवकुमार, महेन्द्र यादव, पदम सिंह राघव, समाजसेवी कवरसेन गुप्ता, समाजसेवी चन्दर गांधी, श्रवण राघव, पिंटू नंदा समेत सैकड़ों श्रद्धालु अपने समर्थकों समेत रात-दिन एक किए हुए है।
Comments