नई दिल्ली, सैफ अली खान की लाड़ली इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी गई हैं। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि एक्ट्रेस इन दिनों क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट कर रही हैं। बीते दिनों दोनों
ी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वो दोनों साथ में एक रेस्त्रां में बैठे हुए दिख रहे हैं। उनकी इस तस्वीर के सामने आने के बाद खबर आग की तरह फैल गई कि शुभमन गिल और सारा एक-दूसरे के डेट कर रहे हैं। दोस्त की पोस्ट ने किया खुलासा? अब इंस्टाबॉलीवुड नामक एक इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट साझा की गई है, जिसमें दावा किया गया है कि शुभमन गिल और सारा अली खान एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। पोस्ट में जानकारी देते हुए बताया, बीते 8 सितंबर को शुभमन गिल का बर्थडे था और उनके एक दोस्त ने उन्होंने बधाई देते हुए एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें लिखा, भगवान तुम्हें खूब सफलता, बहाने, गूगल का ज्ञान और सभी से तुम्हें बहुत SARA प्यार मिले। क्रिकेटर के दोस्त की इस पोस्ट में सारा का नाम आने के बाद से अंदाज लगाया जा रहा है कि सारा और शुभमन के बीच कुछ तो पक रहा है। वहीं, दोनों की डेट की खबरों का खूब मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, चलो अब कार्तिक आर्यन के ऊपर से बैड लक गया और अब शुभमन गिल के लिए बुरा लग रहा है। साथ ही कई अन्य यूजर्स भी कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सारा अली खान का वर्कफ्रंट वहीं, बात अगर सारा अली खान के वर्कफ्रंट की करें तो हाल ही में जानकारी आई थी कि एक्ट्रेस जल्द ही एक रियल लाइफ किरदार में नजर आने वाली हैं। उनकी ये फिल्म साल 1942 में हुए भारत छोड़ो आंदोलन पर आधारित हो सकती है। हालांकि अभी मेकर्स ने इस फिल्म का आधिकारिक एलान नहीं किया है। इसके अलावा सारा लक्ष्मण उकेटा की अनटाइल्टड फिल्म में नजर आने वाली हैं। फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल मुख्य किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। अभिनेत्री को आखिरी बार फिल्म अतरंगी रे में देखा गया था। इस फिल्म में सारा अली खान ने अक्षय कुमार और धनुष के साथ मुख्य रिंकू का किरदार निभाया है, जिसकी शादी उसकी मर्जी के खिलाफ हो जाती है। फिल्म को पिछले साल क्रिसमस के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था।
Comments