चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्रा ने 60 छात्राओं के नहाते वक्त वीडियो बनाने के आरोप छात्रा के पुरुष दोस्त ने इंटरनेट मीडिया पर किए वायरल परेशान छात्राओं ने किया प्रदर्शन जेएनएन, मोहाली स्थित
र्ल्स हास्टल में सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक छात्रा कई अन्य दूसरी छात्राओं की नहाते वक्त वीडियो बनाने की बात फैल गई। बताया गया कि वह इन वीडियो को अपने एक दोस्त को भेजती थी। दोस्त शिमला का रहने वाला है। बताया गया कि छात्रा के दोस्त ने इन वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि पुलिस इसकी जांच कर रही है। पहले मामले की शिकायत कालेज प्रबंधन को दी गई, लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे रहा। यह भी पढ़ें: Chandigarh Girls Hostel MMS : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो मामले में आरोपित छात्रा अरेस्ट, सीएम ने दिए जांच के आदेश बताया गया कि गत रात्रि अचानक कुछ छात्राओं ने आत्महत्या का प्रयास किया तो मामले ने तूल पकड़ा। हालांकि एसएसपी मोहाली ने आत्महत्या की बात से इन्कार कर दिया है। कहा कि एंबुलेंस से ले जाई जा रही छात्रा तनाव में आ गई थी। वहीं, यूनिवर्सिटी में छात्राओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आरोपित छात्रा को हिरासत में ले लिया गया है। आइजी बोलीं- शिमला के युवक के पकड़े जाने के बाद मिलेगी ज्यादा जानकारी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक मामले में आइजी गुरप्रीत देव का कहना है कि शिमला का एक युवक आरोपित लड़की को जानता है। उसके पकड़े जाने के बाद ही अधिक जानकारी मिल सकेगी। उसके मोबाइल फोन की भी फोरेंसिक जांच होगी। डीआइजी बोले- शांति बनाए रखें रोपड़ रेज के डीआइजी गुरप्रीत भुल्लर का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि एक छात्रा ने वीडियो बनाया था। एसएसपी मोहाली मामले की गहन जांच कर रहे हैं। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। छात्रों और उनके अभिभावकों से शांति बनाए रखने की अपील है। सीएम भगवंत मान ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मामले में सीएम भगवंत मान ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। सीएम ने कहा कि घटना सुनकर दुख हुआ। हमारी बेटियां हमारी शान हैं। घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं, जो भी दोषी होगा सख्त कार्रवाई करेंगे। सीएम ने लोगों को अफवाहों से बचने को कहा है। आरएस बावा बोले- किसी ने नहीं की आत्महत्या चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर डा. आरएस बावा का कहना है कि किसी भी छात्रा ने आत्महत्या नहीं की है। कहा कि कई वीडियो की बात की जा रही है, जबकि छात्रा का एक अपना वीडियो ही मिला है। इसे उसने अपने दोस्त को भेजा था।
Comments