सोहना/बाबू सिंगला लोगों को अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य करानी चाहिए। जिससे बीमारी का पता चलने पर उसका इलाज संभव हो सके। लोगों को अपने जीवन में पोस्टिक आहार का सेवन करना चाहिए। जिससे शरीर स्व
स्थ रह सकें। यह बात सोहना विधायक संजय सिंह की धर्मपत्नी वंदना सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर कस्बे में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर व रक्त दान शिविर के अवसर पर लोगों के समक्ष कही। इस अवसर पर काफी संख्या में युवाओं ने रक्तदान भी किया। सोहना कस्बे की अनाज मंडी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर व रक्तदान शिविर का संयुक्त रुप से आयोजन किया गया था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक संजय सिंह की धर्मपत्नी वंदना सिंह मौजूद रही। आयोजकों ने उनके पहुंचने पर बुक्के देकर उनका स्वागत किया। उक्त शिविर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर आयोजित किया गया था। जिसमें नलहड मेडिकल कॉलेज मेदांता अस्पताल गुरुग्राम की टीम ने पहुंचकर लोगो के स्वास्थ्य की जांच की नलहड़ मेडिकल कॉलेज की टीम ने लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी किया। शिविर में काफी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया वही मेदांता अस्पताल गुरुग्राम की टीम ने लोगों की स्वास्थ्य जांच करके उनको परामर्श दिया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में मरीजों ने पहुंचकर अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की। इस अवसर पर समाज सेविका मीना ठाकुर, समाज सेविका उषा शरण बागड़ी,कार्तिक शरण बागड़ी,डॉ पवन सिंह,डॉ राहुल,डॉ कपिल आदि के अलावा काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments