सोहना के वार्ड नंबर 19 में टूटा नाला। गलियों में जमा पानी। नागरिक परेशान।

Khoji NCR
2022-09-17 12:10:13

सोहना/बाबू सिंगला सोहना नगर परिषद के अंतर्गत वार्ड नंबर 19 में बरसाती पानी निकासी का नाला टूट गया है। जिससे पानी की नियमित रूप से निकासी नहीं हो रही है। उक्त गंदा व दूषित पानी नागरिकों के घरों

े सामने खड़ा हुआ है। जिसके चलते भयंकर बीमारी फैलने का खतरा मंडराने लगा है। वही पीड़ित नागरिकों ने उक्त समस्या की शिकायत नगर परिषद अधिकारियों व सोहना एसडीएम को लिखित रूप में दे दी है किंतु आज तक भी समस्या जस की तस बनी हुई है। इसको नगर परिषद अधिकारियों की मनमानी कहें अथवा लापरवाही। जो वार्ड नंबर 19 में स्थित मंगल नगर नाले का स्थाई समाधान नहीं हो सका है। नागरिक पानी निकासी समस्या से जूझ रहे हैं। उक्त समस्या वर्षों से बनी हुई है। हालांकि परिषद विभाग ने लाखों रुपए की राशि उक्त नाला निर्माण में खर्च की है परंतु फिर भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। कस्बे के वार्ड नंबर 19 में रहने वाले नागरिक वर्षों से गंदे पानी निकासी की समस्या से परेशान हैं। उक्त नाला हर समय गंदगी से लबालब भरा रहता है। गत दिनों हुई बरसात से नाला दो स्थानों से टूट भी चुका है। उक्त नाले का निर्माण परिषद विभाग द्वारा किया गया था। जिस पर लाखों रुपए खर्च किए थे ताकि पानी निकासी की समस्या ना रहे बावजूद इसके परिषद अधिकारियों व कर्मचारियों की मनमानी के चलते गंदा व दूषित पानी नाला अवरुद्ध होने के कारण गलियों में नागरिकों के घरों में भरा रहता है। जिससे नागरिक अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं। जो बाहर निकलने में भी असमर्थ है। दूषित व गंदा पानी एकत्रित रहने से गलियों व मोहल्लों में भयंकर बीमारियां फैलने का खतरा लोगों के सर पर मंडरा रहा है। शिकायत पर अमल नहीं वार्ड नंबर 19 के पीड़ित नागरिकों ने उक्त समस्या की शिकायत कई बार नगर परिषद विभाग के अधिकारियों व एसडीएम सोहना को लिखित रूप में भी दी है किंतु आज तक भी अधिकारियों ने समस्या का समाधान नहीं किया है। जिसके चलते नागरिकों में भारी रोष हुआ गुस्सा पनप रहा है। क्या कहते हैं नागरिक वार्ड नंबर 19 में रहने वाले पीड़ित नागरिक ललित कुमार,जगदीश,विक्रम,कुलदीप,शीशपाल,सूरत,सुखन,मामचंद,रण सिंह आदि बताते हैं कि यह समस्या वर्षों से बनी हुई है। परिषद ने लाखों रुपए की राशि पानी में बहा दी है किंतु आज तक भी समस्या का ठोस समाधान नहीं हो सका है। इसके अलावा नाला दो स्थानों से टूट भी चुका है। जिसके कारण पानी नागरिकों के घरों में घुसने लगा है। लोगों ने समस्या का समाधान जल्द कराए जाने को कहा है।

Comments


Upcoming News