मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर खरीफ फसलों का पंजीकरण कराएं किसान : डीसी

Khoji NCR
2022-09-17 12:07:23

डीसी अजय कुमार ने कहा-सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रयासरत खोजी एनसीआर / साहून खांन गोरवाल नूंह, 16 सितंबर : आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हर वर्ग के उत्थान का लक्ष्य सामने रखत

हुए सरकार प्रभावी कदम उठा रही है। अंत्योदय उत्थान वर्ष में किसान हितों के मद्देनजर कल्याणकारी फैसले लेकर जनहित में सकारात्मकता लाई जा रही है। यह जानकारी डीसी अजय कुमार ने दी। डीसी ने जिले के किसानों का आह्वान किया कि वे खरीफ सीजन की फसलों की मंडी में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बिक्री सुनिश्चित करने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल पंजीकरण तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर ई-केवाईसी अवश्य कराएं। उन्होंने बताया कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रयासरत है। सरकार की ओर से किसानों के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, ई-गिरदावरी, क्रॉप बुकिंग, ई-केवाईसी, फसल अवशेष प्रबंधन, सीआरएम स्कीम के तहत कृषि उपकरणों की खरीद आदि अनेक योजनाएं क्रियान्वित की हुई हैं, जिनका किसानों को लाभ उठाना चाहिए। *अधिकारी फसल अवशेष प्रबंधन के लिए किसानों को करें जागरूक व प्रेरित : डीसी अजय कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में फसल अवशेष प्रबंधन के लिए सीआरएम स्कीम के तहत दिए जाने वाले कृषि उपकरणों के इस्तेमाल के लिए किसानों को जागरूक एवं प्रेरित किया जाए। साथ ही फसलों के अवशेष न जलाने के लिए गांव-गांव विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाए। स्कूली बच्चों को भी जागरूकता कार्यक्रमों से जोड़ा जाए ताकि जागरूकता रैलियों के माध्यम से फसल अवशेष न जलाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को भी ई-केवाईसी कराने को प्रेरित करने पर विशेष फोकस किया जाए। उन्होंने बताया कि सीआरएम योजना 2022-23 के तहत ब्लॉक स्तरीय शिविर का आयोजन 22 सितम्बर को पुन्हाना खंड के गांव बिछोर में सीआरएम स्कीम के तहत कैम्प का आयोजन किया जाएगा तथा गांव स्तर पर 19 सितम्बर को इंडरी, 20 सितम्बर को बारोटा, 19 सितम्बर को नई, 21 सितम्बर को ढोढ़ल, 24 औथा, 27 सितम्बर को शिकरावा में कैम्प का आयोजन किया जाएगा। डीसी ने बताया कि स्कूल स्तर पर 1 अक्टूबर को आलदौका, 03 अक्टूबर को बढेड, 04 अक्टूबर को उजीना, 05 अक्टूबर को जमालगढ़, 06 अक्टूबर को सुडाका, 07 अक्टूबर को लफूरी, 08 अक्टूबर को चंदेनी, 10 अक्टूबर को झामुवास, 11 अक्टूबर को गुलालता व तावडू़, 12 अक्टूबर को गोलपुरी व उमरा, 13 अक्टूबर को ढुडोली, 14 अक्टूबर को नौसेरा, 15 अक्टूबर को पुन्हाना व हसनपुर, 16 अक्टूबर को दिहाना व गुढी, 17 अक्टूबर को आकेड़ा, व हथनगांव, में सीआरएम स्कीम के तहत कैम्प का आयोजन किया जाएगा Displaying IMG-20220917-WA0219.jpg.

Comments


Upcoming News