सेवा ट्रस्ट यूके द्वारा उषा इंटरनेशनल और सिडबी के सहयोग से चल रहे नौ दिवसीय आवासीय स्वावलंबन सिलाई स्कूल क्षमता निर्माण

Khoji NCR
2022-09-17 12:03:19

कुरुक्षेत्र,17सिंतबर (सुदेश गोयल): सेवा ट्रस्ट यूके (भारत) द्वारा उषा इंटरनेशनल और सिडबी के सहयोग से अग्रवाल धर्मशाला कुरुक्षेत्र में दिनांक 13 सितंबर से 21 सितंबर तक चल रहे नौ दिवसीय आवासीय स्वा

वलंबन सिलाई स्कूल क्षमता निर्माण कार्यक्रम में आज हरियाणा पंजाब उच्च न्यायालय के एडवोकेट जवाहरलाल गोयल पहुचें। इस अवसर पर गोयल ने कहा कि इस कार्यक्रम से महिलाओं का सर्वांगीण विकास होगा और वह अपनी अजीविका कमाने में सक्षम होंगी और साथ ही उनकी मदद से उनके गांव की महिलाओं का भी उत्थान होगा। उन्होंने कहा कि ऐसी संस्थाए समाज में महिलाओं को स्वावलम्बन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन नरेश मित्तल ने बताया कि ट्रस्ट लगातार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत है। इस कार्यक्रम में 25 गांवों की महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने अपने गांव में सिलाई स्कूल स्थापित करेगी और अपने गांव की महिलाओं को भी प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनायेगी। इस अवसर पर सेवा ट्रस्ट के जिला कोऑर्डिनेटर पवन मित्तल, सिलाई स्कूल की कोऑर्डिनेटर पूजा, उषा इंटरनेशनल से अनामिका शर्मा, प्रशिक्षका सीमा दिलबाग, राजेश कुमार सैन, जस्तार केसरी, ,योगेश गर्ग, सुमन्त सैनी, ज्योति रानी दयालपुर, पूजा देवी मथाना, रिम्पी मिर्जापुर, मीना अमीन , अनीता देवी कनीपला, शारदा देवी किरमच, रीना बारना आदि उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News