जिलेभर की सड़कों का ज्यादातर यही हाल है गांव मालब से रानीका उजीना पूरा रोड टूटा हुआ है जिला प्रशासन सोया हुआ है कुंभकरण की नींद में

Khoji NCR
2022-09-17 11:09:42

खोजी एनसीआर / साहून खांन गोरवाल नूंह। नूंह खंड के गांव निजामपुर छावा मरोड़ा से नूंह को जाने वाला मार्ग लंबे समय से जर्जर अवस्था में हैं। इस मार्ग से ग्रामीणों को गांव मरोड़ा, छावा, बुराका के अ

लावा रानीका आदि के लिए भी आवागमन रहता है। ऐसे में इस मार्ग के जर्जर होने के बाद भी विभाग द्वारा अभी तक कोई सुध नहीं ली जा रही है। बार बार अधिकारियों को अवगत कराने पर कोई समाधान नहीं हो रहा है। जिससे कारण ग्रामीणों में सबंधित विभाग के प्रति भारी रोष पनप रहा है। ग्रामीण अय्युब खान, जब्बा, अय्युब, जमशेद मास्टर वाजिद,रूब्बड पूर्व सरपंच, एक्स जमील सरपंच, एक्स खुर्शीद सरपंच, मौजूदा अजीज सरपंच, मास्टर रोशन, जफरुद्दीन, मुस्तकीम, शौकत हुसैन, रमजान, हाजी इलियास, हाजी इदरीश, हाजी बसीर, सुबेदार, खुर्शीद, साहून, फजरूद्दीन, अब्बास खान, रुकमुद्दीन, ताहिर हुसैन, जाकिर हुसैन, हाकम दिन, युसूफ तौफीक खान नासिर हुसैन लियाकत अली मुबारिक मदन, बीर सिंह, लल्लू, लालसिंह, रामसिंह, हरिओम, राजपाल, जगगी, महाबीर ने बताया कि उनके गांव को जाने वाला रास्ता लंबे समय से जर्जर अवस्था में हैं। बार बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया है लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि जर्जर मार्ग के कारण कई बार वाहन चालक चोटिल हो चुके हैं। अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव से बाजार जाने वालों के साथ स्कूल को जाने वाले विद्यार्थियों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। वह भी समय पर स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं। दूसरी और ग्रामीण बच्चे, बुजुर्ग व महिलाओं को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण उनके इस मार्ग में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी कारण बार बार समय से पहले यह मार्ग जर्जर हो रहा है। लेकिन जिला प्रशासन व सरकार का इस और कोई ध्यान नहीं है। ग्रामीणों ने मांग की इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराया जाए। तभी जाकर ग्रामीणों को राहत मिल सके। क्या कहते हैं अधिकारी : इस बारे में नूंह एसडीएम अश्विनी कुमार बताया कि इस बारे में जानकारी लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।

Comments


Upcoming News