में अनन्या पांडे को अयुष्मान खुराना संग देख भड़के लोग, बोले- सारा मूड खराब कर दिया

Khoji NCR
2022-09-17 10:46:32

नई दिल्ली, जेएनएन। Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की साल 2019 की सुपरहिट फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के सीक्वल 'ड्रीम गर्ल 2' का हाल ही में अनाउंसमेंट हुआ है। इस बार ईद पर लोगों के दिलों में उतरने के लिए

पूजा फिर से तैयार हैं। फिल्म के 1.51 मिनट के इस टीजर में यूं तो सब कुछ ही दर्शकों को अच्छा लगा बस अनन्या पांडे को छोड़कर। सामने आया ड्रीम गर्ल 2 का टीजर 'ड्रीम गर्ल 2' के टीजर में आयुष्मान खुराना ने लोगों को फिल्म की स्टारकास्ट से रूबरू करवाया है। अनु कपूर, मनोज पाहवा, सीमा पाहवा, परेश रावल, विजय राज जैसे दिग्गज कलाकारों से लैस इस फिल्म में दर्शकों का मूड चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को देखकर खराब हो गया। फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद ट्विटर पर अनन्या पांडे को लेकर मीम्स वायरल हो रहे हैं। लोग बस यहीं सवाल पूछ रहे हैं कि इसे क्यों लिया फिल्म में? ट्रोल हुईं अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर लोग 'ड्रीम गर्ल 2' में अनन्या पांडे की कास्टिंग पर सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा- 'अरे नहीं यार, जबरदस्ती हर फिल्म में घुसना अच्छी बात नहीं होती है। बस इस कास्टिंग को चेंज कर दो। समझ रहे हो न मैं क्या कहना चाहता हूं।' एक अन्य यूजर ने ट्वीट कर लिखा कि 'पति पत्नी और वो', लाइगर जैसी दो फ्लॉप फिल्म के बाद भी अनन्या को एक हिट फिल्म के सीक्वल में कास्ट करना कितना सही है? फिल्म में अनन्य पांडे को देखकर लोग सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। यूजर्स ने तो इसके फ्लॉप होने की भी भविष्यवाणी कर दी है

Comments


Upcoming News