श्योपुर में बोले पीएम मोदी- महिला उद्यमियों के लिए नई संभावनाएं पैदा कर रही सरकार

Khoji NCR
2022-09-17 10:26:37

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 72वां जन्मदिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पीएम मोदी को 72वें जन्मदिन की बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी आज अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। नई दिल्ली, एजेंस

ी: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 72वां जन्मदिन आज है। पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर भाजपा समाज सेवा के कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को छोड़ा। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ मौजूद रहे। वहीं, इसके बाद पीएम मोदी ने श्योपुर में स्वयं सहायता समूह सम्मेलन को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती पर स्वयं सहायता समूहों का इतना बड़ा सम्मेलन अपने आप में बहुत विशेष है। मैं सभी देशवासियों को विश्वकर्मा पूजा की भी शुभकामनाएं देता हूं। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जहां उनके संबोधन भी होंगे। 8 वर्षों में देश में करीब-करीब 5 हजार नए ITI’s बनाए गए- पीएम पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में पहला ITI 1950 में बना था। इसके बाद के सात दशकों में 10 हजार ITI’s बने। हमारी सरकार के 8 वर्षों में देश में करीब-करीब 5 हजार नए ITI’s बनाए गए हैं। बीते 8 वर्षों में ITI’s में 4 लाख से ज्यादा नई सीटें भी जोड़ी गई हैं। स्किल डवलपमेंट पर दिया जा रहा जोर- पीएम मोदी ITI के कौशल दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि बीते 8 वर्षों में देश ने भगवान विश्वकर्मा की प्रेरणा से नई योजनाएं शुरू की हैं, ‘श्रम एव जयते’ की अपनी परंपरा को पुनर्जीवित करने के लिए प्रयास किया है। आज देश एक बार फिर स्किल को सम्मान दे रहा है, स्किल डवलपमेंट पर भी उतना ही जोर दे रहा है। ITI के कौशल दीक्षांत समारोह में बोले पीएम मोदी ITI के कौशल दीक्षांत समारोह को पीएम नरेन्द्र मोदी ने संबोधित किया। पीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार ITI के 9 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का कौशल दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया है। 40 लाख से ज्यादा छात्र हमारे साथ वर्चुअल माध्यम से जुड़े हुए हैं। मैं आप सब को कौशल दीक्षांत समारोह की बहुत शुभकामना देता हूं। पीएम मोदी के वो पांच प्रोजेक्ट PM Narendra Modi Birthday काशी विश्वनाथ कॉरिडोर महात्मा मंदिर साबरमती रिवरफ्रंट स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और सेंट्रल विस्टा ऐसे प्रोजेक्ट्स हैं जिन्हें पीएम मोदी ने शुरू किया। इनमें से तीन प्रोजेक्ट्स पर काम पूरा हो चुका है। साबरमती रिवरफ्रंट फेस-2 और सेंट्रल विस्टा पर काम जारी है। अखिलेश यादव ने दी पीएम मोदी को बधाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आज यानी 17 सितंबर को उनके 72वें जन्मदिन पर देश भर के नेताओं के साथ विदेशी नेता तथा राजनायिक बधाई दे रहे हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की बधाई का ट्वीट दोपहर में आया। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दोपहर में एक बजकर 34 मिनट पर पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई का ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। पीएम मोदी के जन्मदिन पर देशव्यापी रक्तदान अभियान की शुरुआत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राष्ट्रीय रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया। पीएम मोदी के जन्मदिन पर यह रक्तदान आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर सफदरजंग अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पीएम मोदी के जन्मदिन पर देशव्यापी रक्तदान अभियान की शुरुआत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राष्ट्रीय रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया। पीएम मोदी के जन्मदिन पर यह रक्तदान आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर सफदरजंग अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्वयं सहायता समूह के सम्मेलन में बोले मोदी पीएम मोदी ने आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह में शामिल महिलाओं को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि मैं मां के पास नहीं जा सका लेकिन मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल की अन्य समाज की गांव-गांव में मेहनत करने वाली लाखों माताएं आज मुझे यहां आशीर्वाद दे रही हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने 40 टीबी के मरीजों को लिया गोद पीएम मोदी के जन्मदिन पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया इन टीबी रोगियों के इलाज का खर्च उठाएंगे। शनिवार को उन्होंने अपने जन्मस्थान गुजरात के पलिताना से इन 40 टीबी (तपेदिक) रोगियों को गोद लिया है। महिला उद्यमियों के लिए काम कर रही हमारी सरकारः पीएम श्योपुर में स्वयं सहायता समूहों के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिला उद्यमियों के लिए नई संभावनाएं पैदा करने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि एक जिला, एक उत्पाद के माध्यम से हम हर जिले से स्थानीय उत्पादों को बड़े बाजारों में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनी का पीएम ने किया निरीक्षण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज श्योपुर के कराहल में स्वयं सहायता समूहों द्वारा एक प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। पीएम के साथ एमपी के सीएम शिवराज भी रहे। अब सैनिक स्कूलों में भी दाखिला ले रही हैं बेटियां- पीएम पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण उन्हें समाज में भी उतना ही सशक्त करता है। हमारी सरकार ने बेटियों के लिए बंद दरवाजे को खोल दिया है। बेटियां अब सैनिक स्कूलों में भी दाखिला ले रही हैं, पुलिस कमांडो भी बन रही हैं और फौज में भी भर्ती हो रही हैं। पीएम मोदी बोले- 11 करोड़ से अधिक शौचालय बनवाए पीएम मोदी ने कहा कि 2014 के बाद से ही देश, महिलाओं की गरिमा बढ़ाने, महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों के समाधान में जुटा हुआ है। शौचालय के अभाव में जो दिक्कतें आती थीं, रसोई में लकड़ी के धुएं से जो तकलीफ होती थी, वो आप अच्छी तरह जानती हैं। देश में 11 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाकर, 9 करोड़ से ज्यादा उज्जवला के गैस कनेक्शन देकर और करोड़ों परिवारों में नल से जल देकर, आपका जीवन आसान बनाया है। पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा ये महीना- पीएम मोदी प्रधानमंत्री मोदी ने कहा सितंबर का ये महीना देश में पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। भारत की कोशिशों से संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मोटे अन्नाज के वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा की है। कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी पीएम मोदी ने आगे कहा कि गांव की अर्थव्यवस्था में महिला उद्यमियों को आगे बढ़ाने, उनके लिए नई संभावनाएं बनाने के लिए हमारी सरकार निरंतर काम कर रही है। वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट के माध्यम से हम हर जिले के लोकल उत्पादों को बड़े बाजारों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। अभियान से जुड़े ग्रामीण परिवार की एक बहन- पीएम मोदी पीएम मोदी ने कार्यक्रम में आगे कहा कि पिछले 8 वर्षों में स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने में हमने हर प्रकार से मदद की है। आज पूरे देश में 8 करोड़ से अधिक बहनें इस अभियान से जुड़ी हैं। हमारा लक्ष्य है कि हर ग्रामीण परिवार से कम से कम एक बहन इस अभियान से जुड़े। पीएम मोदी ने की महिलाओं की तारीफ पीएम मोदी ने कहा कि जिस भी सेक्टर में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा है, उस क्षेत्र में उस कार्य में सफलता अपने आप तय हो जाती है। स्वच्छ भारत अभियान की सफलता इसका बेहतरीन उदाहरण है, जिसको महिलाओं ने नेतृत्व दिया है। नए भारत में नारी शक्ति का परचम लहरा रहा है- पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा कि पिछली शताब्दी के भारत और इस शताब्दी के नए भारत में एक बहुत बड़ा अंतर हमारी नारी शक्ति के प्रतिनिधित्व के रूप में आया है। आज के नए भारत में पंचायत भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक नारीशक्ति का परचम लहरा रहा है।

Comments


Upcoming News