मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने राशन डिपो पर की छापेमारी।

Khoji NCR
2022-09-15 11:39:30

राशन कम मिलने पर दो राशन डिपो पर कराया मुकदमा दर्ज। पुन्हाना, कृष्ण आर्य मुख्यमंत्री उड़नदस्ते व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने पुन्हाना खंड के 6 राशन डिपो पर छापेमारी की । छापेमारी के द

ौरान टीम को दो राशन डिपो पर राशन वितरण में भारी गड़बड़ी मिली। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उप निरीक्षक की शिकायत पर पुन्हाना व बिछोर थाना पुलिस ने दो डिपो धारकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मुख्यमंत्री उड़न दस्ते के डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली कि गांव सिंगार, गुलालता और मढीयाकी के डिपो होल्डर गरीबों के राशन वितरण में गड़बड़ी करते है। जिस सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार व उप निरीक्षक तारीफ खाद्य एवं आपूर्ति विभाग नूंह की संयुक्त टीम द्वारा तारीफ डिपो होल्डर निवासी गांव गुलालता अटैच खोटा पट्टी, रसूलपुर डिपो को चेक किया गया। जांच के दौरान उक्त डिपो पर पीओएस मशीन के अनुसार 596 क्विंटल 31 किलोग्राम गेहूं,11 क्विंटल 28 किलोग्राम चीनी, 39 क्विंटल 91 किलोग्राम बाजरा, 11 क्विंटल 43 किलोग्राम नमक कम मिला। इसके अतिरिक्त टीम द्वारा साबिर डिपो होल्डर निवासी गांव मंढीयाकी के डिपो की जांच की गई। जांच के दौरान पीओएस मशीन के अनुसार 6 क्विंटल 50 किलोग्राम गेहूं व 17 किलोग्राम चीनी कम पाई गई। उपरोक्त दोनों डिपो होल्डर के खिलाफ खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उप निरीक्षक द्वारा पुन्हाना थाना व बिछौर थाना पुलिस को शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है। जांच के दौरान मौके से दोनों डिपो होल्डर फरार हो गए । डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि इसके अतिरिक्त संयुक्त टीम द्वारा तौफीक अहमद,नूर मोहम्मद,हसीन निवासी गांव सिंगार के डिपो का निरीक्षण किया गया,जो उपरोक्त सभी डिपो में पीओएस मशीन के मुताबिक स्टॉक ठीक पाया गया। उन्होंने बताया की जिले में गरीबों के हक पर डाका डालने वाले डिपो धारकों से सख्ती से निपटा जा रहा है। शिकायत मिलने पर डीपो होल्डरों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।

Comments


Upcoming News