सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं को लोक गायन शैली में आमजन तक पहुंचा रहा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग

Khoji NCR
2022-09-15 11:01:17

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सरकार व जनता के बीच कर रहा कड़ी का काम जिला में 18 से 20 सितंबर तक दी जाएगी नौनिहालों को पोलियो की खुराक : भजन पार्टी कलाकारों ने लोगों से कहा अपने बच्चों को अवश्य पिलवाए

पोलियो की खुराक नूंह, 15 सितंबर : आज के दूरसंचार क्रांति व सूचना प्रौद्योगिकी के युग में भी सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकारों की लोक गायन शैली आमजन विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में बेहद लोकप्रिय व चर्चित है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से लोक कलाकारों के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं को लोक गायन शैली में आमजन तक पहुंचाया जा रहा है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सरकार व जनता के बीच कड़ी का काम कर रहा है तथा सरकार की नीतियों व योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में अहम रोल अदा करते हुए अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रहा है। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक पीसी मीणा व डीसी अजय कुमार के निर्देशानुसार विभाग की भजन मंडली के कलाकार जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में आमजन को हरियाणवी लोक गीतों व भजनों के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी नीति व योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। भजन पार्टी लीडर करतार सिंह, सदस्य भजन पार्टी आसू, जमील व सुरेश कुमार ने वीरवार को खेड़ला गांव में आयोजित कार्यक्रम में बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार अंत्योदय की भावना के साथ कार्य कर रही है ताकि अंतिम व्यक्ति का उदय हो सके। सरकार की ओर से आमजन को पारदर्शी एवं ईमानदार सुशासन दिया गया है, जिससे सभी काम पारदर्शी तरीके से हो रहे हैं और प्रदेश का प्रत्येक वर्ग सरकार की कार्यप्रणाली से खुश है। भजन पार्टी के कलाकारों ने जिला में 18 से 20 सितम्बर तक प्लस पोलियो अभियान के बारे में गीतों के माध्यम से जानकारी दी और कहा कि अपने जन्म से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को अपने नजदीकी बूथ पर ले जाकर पोलियों की दो बंूद अवश्य पिलाएं।

Comments


Upcoming News