कसौटी जिंदगी की' प्रेरणा को नहीं आई रणबीर-आलिया की 'ब्रह्मास्त्र' पसंद, दे डाली ऐसी सलाह

Khoji NCR
2022-09-15 10:34:58

नई दिल्ली,रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक लगभग 160 करोड़ तक की कमाई कर ली है। यह मल्टीस्टारर फिल्म भले ही

ॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है, लेकिन कहानी और फिल्म के वीएफएक्स को लेकर लोगों का मिक्स रिव्यू सामने आ रहा है। जहां टीवी और बॉलीवुड के कई सितारे फिल्म का लगातार समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं कुछ कुछ एक्टर्स हैं, जिन्हें 'ब्रह्मास्त्र' कुछ खास रास नहीं आई और उन्हीं में से एक एक्टर हैं एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की 2' की प्रेरणा उर्फ एरिका फर्नांडिज। एरिका फर्नांडिज को कुछ खास रास नहीं आई 'ब्रह्मास्त्र' एरिका फर्नांडिज ने हाल ही में अपने इंस्टा पर सवाल जवाब का एक सेशन रखा। जहां उनके चाहने वालों ने उनसे कई सवाल पूछे। इसी दौरान एक फैन ने एरिका से ये भी पूछा कि क्या उन्होंने ब्रह्मास्त्र देखी है और अगर उन्होंने फिल्म देखी है, तो उन्हें वह कैसी लगी है। इस बात का जवाब देते हुए एरिका ने वीएफएक्स की तारीफ जरूर की, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने ये कहा कि इस तरह की फिल्म के निर्माण के लिए एक प्रशिक्षण होता है, क्योंकि इससे पहले अयान ने केवल रोमांटिक फिल्में बनाई हैं। मैंने ये फिल्म देखी है और मुझे लगता है कि प्रयास अच्छा था, लेकिन सफल नहीं हुआ'। एक्टर्स को लेकर एरिका फर्नांडिज ने कही ये बात एरिका ने आस्क मी एनिथिंग सेशन को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि एक्टर्स को वीएफएक्स के साथ ट्रेनिंग देने में थोड़ा सा और प्रयास करना चाहिए था'। ब्रह्मास्त्र के बारे में आगे बात करते हुए प्रेरणा उर्फ एरिका ने कहा, 'यह एक छोटा सा स्टेप है चीजों को बॉलीवुड में बड़ा बनाने के लिए। हर कोई अपनी गलती से ही सीखता है और मैं उम्मीद करती हूं कि इससे भी कुछ अच्छा ही निकलेगा'। इसी के साथ आस्क मी एनीथिंग में एरिका फर्नांडिज ने ये भी क्लियर किया किया कि ये केवल उनकी राय है, क्योंकि हर किसी को अपनी राय देने का अधिकार है। मल्टी स्टारर फिल्म है ब्रह्मास्त्र आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में मौनी रॉय, नागार्जुन और अमिताभ बच्चन अहम भूमिका में हैं। इसके अलावा शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण ने फिल्म में कैमियो किया है। ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 की सफलता के बाद अब अयान मुखर्जी जल्द ही पार्ट 2 पर काम शुरू करेंगे। ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 साल 2025 में दिसंबर के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Comments


Upcoming News