शहर की कालोनियों में खाली प्लॉट बने बीमारी का स्पॉट, नगर परिषद करे उचित कारवाई : कृष्णा राणा

Khoji NCR
2022-09-15 10:15:21

खोजी/नीलम कौर कालका। जहां देखो खाली जगह वहीं कूड़ा फेंक दिया, कुछ ऐसा ही हो गया है लोगों का रवैया। इसी कारण शहर में कई मोहल्ले और कालोनियों में खाली पड़े प्लॉट गंदगी का घर बन गये हैं। कई जगह पर ह

ालत इतनी बुरी है कि आस-पास के लोगों का जीना दुश्वार हो जाता है और ये गंदगी बीमारी को पनपने का भी कारण है। शहर में ज्यादातर प्लॉट कूड़े से पटे हुए हैं, बड़ी-बड़ी झाड़ियां पेड़ की शक्ल ले चुकी हैं। हालात बद से बदतर तब हो जाते हैं जब बारिश का मौसम आता है। इस दौरान खाली प्लॉट्स में पड़ी गंदगी पर मच्छरों को पनपने की भरपूर जगह मिलती है और यही बीमारियों को दावत देती है। ऐसा ही हाल कालका स्थित बसंत विहार (शर्मा कालोनी) में है। नगर परिषद के कर्मचारी इन खाली प्लाट की सफाई नहीं करते हैं, जिससे दुर्गंध के कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई सालों से खाली प्लाटों में पड़ रही गंदगी पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रही है। क्योंकि इससे न सिर्फ वातावरण प्रदूषित होता है बल्कि तेज हवा चलने पर उड़कर आसपास रहने वाले लोगों के घरों तक घुस आता है। कालोनीवासी सुभाष चंद्र, कमलेश रानी, सुधा दत्ता, नरेंद्र भट्ट, अशोक कुमार वेदी, नीलम, नरेंद्र डोगरा, गुलशन राय, संजय, सुनील चौधरी, रंजना शुक्ला, लाल चंद, लव बदवार, राज ठाकुर आदि का कहना है कि इससे बचाव के लिए नगर परिषद को कार्रवाई की जानी चाहिए, लेकिन अधिकारियों के उदासीन रवैए की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं। जिन अधिकारियों पर सफाई व्यवस्था का जिम्मा है वे न तो नियमित रूप से मॉनीटरिंग कर रहे हैं और न ही खाली प्लाट मालिकों को नोटिस देने की कार्रवाई कर रहे हैं। नतीजतन खाली प्लाट कचरादान के रूप में तब्दील होते जा रहे हैं। नगर परिषद चाहे तो इसकी सफाई कराकर स्थिति में सुधार ला सकती है लेकिन वह इसे अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ देती है, कि इसकी सफाई की जिम्मेदारी प्लॉट मालिकों की बनती है। पर्यावरण के लिए खतरा बने खाली प्लॉटों के मालिकों को चिह्नित कर सख्ती से कार्यवाई की जाने की आवश्यकता है। खाली प्लाटों में पड़ रही गंदगी से स्वच्छ भारत मिशन को भी धक्का लग रहा है। स्थानीय समाजसेविका कृष्णा राणा की नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी से मांग है कि या तो नगर परिषद खाली प्लॉटों की सफाई करवाने की जिम्मेवारी ले, या फिर रिहाइशी इलाकों के ऐसे प्लाटों को चिह्नित कर, गंदगी अव्यवस्था व संक्रामक रोग फैलने की आशंका को लेकर प्लॉट मालिकों पर नियमानुसार जुर्माना व सजा का जो प्रावधान है, उन पर शीघ्र ही उचित कार्यवाई करवाई जाए।

Comments


Upcoming News