जीयू में हुई प्रतियोगिताएं, हिंदी निबंध, लघु कथा के जरिए बताई राष्ट्रभाषा की महत्ता हिन्दी भाषा के साथ हमारी संस्कृति जुड़ी हुई है : डॉ. राजीव कुमार, कुलसचिव हिंदी निबंध प्रतियोगिता में निति
चौहान रहा अव्वल लघु कथा प्रतियोगिता में लावण्या ने मारी बाजी बुधवार,14 सितम्बर को गुरुग्राम विश्वविद्यालय में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में सात दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया । गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित सात दिवसीय सेमिनार के पहले दिन जीयू में हिंदी निबंध, लघु कथा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । सात दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ जीयू के कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह एवं डीन अकादमी अफेयर्स डॉ. सुभाष कुंडू ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया । प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अलग अलग विषयो पर निबंध लिख अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । इस अवसर पर सभी विद्यार्थी जोश में दिखे ।माननीय अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया । कार्यक्रम संयोजक डॉ. राकेश योगी ने बताया कि हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सात दिवसीय सेमिनार के तहत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, हिंदी हस्ताक्षर अभियान, भाषण एवं कविता प्रतियोगिता,जैसी अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा और समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्य्रकम 21 सितम्बर को आयोजित होगा । हिंदी निबंध प्रतियोगिता में नितिन चौहान ने पहला, साक्षी ने दूसरा, खुशबू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । लघु कथा प्रतियोगिता में लावण्या विजयी रही । इस अवसर पर उपस्थित जीयू के कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है। हिन्दी भाषा के साथ हमारी संस्कृति जुड़ी हुई है, भावी पीढ़ियों के नैतिक उत्थान के लिए इसकी साहित्यिक रचनाओं का अध्ययन करना बहुत जरूरी है।
Comments