दीपांशु बंसल बने कांग्रेस छात्र इकाई एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता।

Khoji NCR
2022-09-14 10:07:36

खोजी/नीलम कौर कालका/पिंजौर। कांग्रेस छात्र इकाई एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कन्वीनर दीपांशु बंसल एडवोकेट को अब कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व की अनुशंसा के बाद राष्ट्रीय अध्य

्ष नीरज कुंदन द्वारा एनएसयूआई का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त कर एक अन्य जिम्मेवारी के साथ नवाजा गया है। जानकारी देते हुए मिडिया विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन हर्षद शर्मा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा अपनी छात्र इकाई एनएसयूआई के मिडिया सेल को मजबूती देकर संगठन की आवाज बुलंद करने के लिए दीपांशु बंसल को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है। एनएसयूआई विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। हालांकि इससे पहले भी 2018 में दीपांशु बंसल बतौर राष्ट्रीय मीडिया कोर्डिनेटर एनएसयूआई में कार्य कर चुके है जिसके बाद उन्हें आरटीआई सेल का राष्ट्रीय कोर्डिनेटर और फिर आरटीआई सेल का राष्ट्रीय कन्वीनर बनाया गया था। इसके साथ ही दीपांशु बंसल अग्रवाल वैश्य समाज छात्र इकाई के भी प्रदेश अध्यक्ष है। कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई में दीपांशु बंसल को यह चौथी जिम्मेवारी मिली है, जिससे न केवल छात्रों और युवाओं में खुशी की लहर है वही राष्ट्रीय पटल पर कांग्रेस छात्र इकाई में हरियाणा की हिस्सेदारी सुनिश्चित हुई है। दीपांशु बंसल ने बतौर राष्ट्रीय प्रवक्ता अपनी नियुक्ति पर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी, राहुल गांधी, राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला, पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन, जयराम रमेश, पवन खेड़ा, पूर्व चेयरमैन विजय बंसल, राष्ट्रीय अध्यक्ष एनएसयूआई नीरज कुंदन, चेयरमैन मीडिया सेल हर्षद शर्मा, नीरज मिश्रा समेत कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताया है। दीपांशु बंसल राज्यसभा सांसद और कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला और पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन के करीबियों में भी शुमार है। बतौर राष्ट्रीय प्रवक्ता जहां अब दीपांशु बंसल पूरे देशभर में कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे वही विभिन्न विश्वविद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर छात्रों को ललकार कार्यक्रम के मद्देनजर चिह्नित कर पार्टी की मुख्य धारा में आगे लाने के लिए कार्य करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न स्तर पर भी पार्टी का स्टैंड रखते नजर आएंगे।

Comments


Upcoming News