यूक्रेन को भेजी गईं रूसी सैन्य विमान की तस्वीरें, हिरासत में संदिग्ध; देशद्रोह का मामला दर्ज

Khoji NCR
2022-09-13 11:07:18

मास्को, । रूस के सैन्य हथियारों की तस्वीर यूक्रेन तक पहुंच रही है। इसके पीछे यहां के एविएशन फैक्ट्री के टाप मैनेजर का हाथ बताया जा रहा है और इस क्रम में उन्हें हिरासत में भी ले लिया गया है। ऐसा

ताया जा रहा है कि मैनेजर ने रूसी एयरक्राफ्ट से तस्वीरें लीं और यूक्रेन में सप्लाई की है जिसके लिए उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जा चुका है। फरवरी से अब तक जारी है जंग इस साल फरवरी के अंत में शुरू हुआ रूस और यूक्रेन के बीच का जंग अब तक जारी है।इस क्रम में रूस ने एविएशन फैक्ट्री के टाप मैनेजर को हिरासत में लिया है। दरअसल फैक्ट्री के मैनेजर पर इस बात का संदेह है कि उन्होंने यूक्रेन को सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारियां यूक्रेन को दी हैं। रूसी न्यूज एजेंसी ने मंगलवार को एक रिपोर्ट प्रकाशित की जिसमें इसबारे में बताया है। रूसी फाइटर प्लेन से ली गई हैं तस्वीरें न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में FSB (federal security agency) का हवाला दिया गया है। FSB ने कहा कि इस शख्स पर रूसी फाइटर प्लेन से हथियारों की तस्वीरें लेने और इसे यूक्रेन में उन लोगों को भेजने का संदेह है जो यूक्रेन के एविएशन प्लांट में काम करते थे। FSB ने आगे बताया कि संदिग्ध के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेन्सकी (Volodymyr Zelenskiy) ने पश्चिमी देशों से अपील की है हथियारों की डिलीवरी में तेजी लाई जाए।

Comments


Upcoming News