डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवायजरी

Khoji NCR
2022-09-13 10:28:07

नंूह, 13 सितंबर : डेंगू की बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र यादव ने जिलावासियों को डेंगू की बीमारी को लेकर सतर्क रहने की अपील है। डेंगू को लेकर ज

री सुझाव में सिविल सर्जन ने बताया कि तेज बुखार होने पर नजदीक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर चिकित्सा अधिकारी की सलाह लें। बुखार से राहत पाने के लिये पानी की पट्टी रखें अथवा पैरासिटामोल की गोली ले अन्य किसी भी दवाई का उपयोग आपने आप से न करें। अधिक से अधिक तरल पदार्थ का प्रयोग करें जैसे कि नारियल पानी, नींबू पानी, ओ0 आर एस. लस्सी इत्यादि और खाने में आसानी से पचने वाला खाना जैसे कि खिचड़ी, दाल, दलिया, लोकी की सब्जी इत्यादि खाए। सिविल सर्जन डा. सुरेन्द्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू की पुष्टि होने पर जल्द ही प्लेटलेट्स काउंट करवाएं। यदि प्लेटलेट काउंट एक लाख से कम आयें तुरन्त अपने नजदीक स्वास्थ्य केंद्र में चेक करवाए। डेंगू के हर मरीज को प्लेटलेट्स चढ़वाने की आवश्यकता नही होती, प्लेटलेट्स मरीज की हालात देखकर ही चढाई जाती है। यदि प्लेटलेट्स दस हजार से कम हो या मरीज को किसी भी जगह से लगातार खून रिस रहा हो तो उस अवस्था में मरीज को प्लेटलेट्स चढ़ाई जाती है। डेंगू से बचाव के लिये आप ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखें ताकि आप को डेंगू का मच्छर ना काट सके।

Comments


Upcoming News