तंज़ीम आइमा-ए-औक़ाफ हरियाणा द्वारा नूंह में प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन के सम्मान में हुआ शानदार सम्मान-समारोह आयोजित

Khoji NCR
2022-09-12 12:14:45

खोजी एनसीआर साहून खांन गोरवाल यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के आशीर्वाद से मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन के पदचिन्हों पर चलते हुए बोर्ड के विकास व तरक्की के लिए दिन-रात प्रयासरत हूँ: प्रशासक च

धरी ज़ाकिर हुसैन ईमामों की माँगों को उम्मीद से ज्यादा पूरा कर चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने ऐतिहासिक रिकार्ड कदम उठाया: सदर मौलाना असरूद्दीन सम्मान-समारोह में हजारों की संख्या में ईमाम व उलेमा रहे मौजूद आज यासीन मेव डिग्री काॅलेज, नूँह के भव्य प्रांगण में तंज़ीम आइमा-ए-औक़ाफ हरियाणा द्वारा सम्मान-समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी ज़ाकिर हुसैन रहे। सम्मान-समारोह में पंहुचनें पर हजारों की संख्या में पंहुचें ईमामों व उलेमाओं ने प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन का फूलों की वर्षा कर, फूल मालाओं व गगनचुंबी नारों के साथ भव्य स्वागत किया। आज पूरा नूँह शहर पूरे दिन नारों से गूँजता रहा। ईमामों व उलेमाओं में पूरे कार्यक्रम के दौरान भारी जोश व उत्साह देखने लायक था। स्टेज पर पंहुचनें पर ईमामों ने चौधरी ज़ाकिर हुसैन का पगड़ी बाँधकर व बड़ी माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने अपने संबोधन में शानदार स्वागत के लिए सभी ईमामों व उलेमाओं का शुक्रिया व आभार जताया। उन्होंने कहा कि ईमामों व उलेमाओं का उनकी व उनके परिवार के दिल में हमेशा अव्वल दर्जा है। मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन ने हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के विकास के लिए 14 वर्ष दिन-रात कार्य किया तथा बोर्ड का काफी विस्तार किया। उनके कार्यकाल से पहले हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के पास संपत्तियाँ ना के बराबर थीं लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे बोर्ड का विस्तार किया। हुसैन ने कहा उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के विकास व तरक्की के लिए दिन-रात प्रयासरत हैं। उन्होंनें कहा कि वे माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल जी व भारतीय जनता पार्टी के आभारी हैं जिन्होंने हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है। उन्होंने कहा कि उन्होंनें व उनके परिवार ने कभी झूठ व फरेब की राजनीति नहीं की। हमेशा राजनीति को जनसेवा का जरिया माना है। गरीब-मजदूर, मजलूम व 36 बिरादरी के लोगों का हमेशा बराबर सम्मान किया है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ विपक्षियों द्वारा हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के विकास के रास्ते में हाईकोर्ट में सैंकड़ों याचिकाएँ दायर कर रुकावटें पैदा करनें की नाकाम कोशिशें की जा रही हैं लेकिन अल्लाह तआला से शुक्र से बोर्ड व लोगों की भलाई के लिए वे दिन-रात लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे बहुत खुशकिस्मत हैं कि उन्हें मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन जी के साथ काफी वक्फ बिताने का मौका मिला, उनसे उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। तंजीम-आईमा-ए-ऑकाफ के सदर मौलाना असरूद्दीन ने कहा कि ईमामों की तनख़्वाह में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी, सालाना 5 प्रतिशत का ईजाफा व इमदादी मस्जिदों की सहायता राशि को बढाकर पाँच रुपये करने आदि माँगों को उम्मीद से भी ज़्यादा पूरी करने जैसे ऐतिहासिक फ़ैसला लेने पर बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन के सम्मान में *सम्मान समरोह* आयोजित किया गया है जिसमें पूरे हरियाणा से हजारों की संख्या में ईमाम व उलेमा हज़रात शामिल हुए। हरियाणा प्रदेश को दो जोन में बाँटा गया है। दूसरे जोन का सम्मान-समारोह यमुनानगर के साढोरा में 18 सितंबर को होगा। उन्होंने कहा कि ईमामों व मस्जिदों की तनखवाहों व सहायता राशि में अभूतपूर्व ऐतिहासिक बढ़ोतरी एवं तनख़्वाह में खुद ब खुद सालाना इज़ाफ़े पर तंजीम-आईमा-ए-ऑकाफ हरियाणा माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल, प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ,सीo ईo ओo जनाब मोo शाईन, भाoप्रoसेo व बोर्ड के अधिकारियों का तहेदिल से शुक्रिया व आभार व्यक्त करती है। उन्होंने कहा कि चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने अपने पिताजी मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन के पदचिन्हों पर चलते हुए मिसाल कायम की है। मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन ने भी हरियाणा वक्फ़ बोर्ड की खिदमत के लिए अपने जीवन के बेहतरीन 14 वर्ष दिए। उन्होंने कहा कि उम्मीद से भी छ्यादा हमारी माँगों प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने पूरा किया है, इसके लिए पूरी जिंदगी उनके शुक्रगुजार रहेंगे। हरियाणा प्रदेश के पूरे ईमाम उनके इस फैसले से बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने ईमामों व उलेमाओं का हमेशा मान-सम्मान किया है इसका सबसे बड़ा उदाहरण इन माँगों को पूरा करके दे दिया है। मौलाना असरूद्दीन ने कहा कि कुछ कांग्रेसी व विपक्षियों ने तरह-तरह के प्रचार किए, इस फैसले से लागू होने पर उनके मुँह पर ताला लगने का काम हुआ है। भविष्य में वे सीख लें लें कि इस तरह से झूठे प्रचार करके लोगों को गुमराह ना करें। कांग्रेस सरकार ने पिछले 70 वर्षों में लोगों को बेवकूफ बनाने के अलावा कुछ नहीं किया। केन्द्र व हरियाणा की भाजपा सरकार 36 बिरादरी के लोगों की सरकार है। सबका समान विकास कर रही है। मनोहरलाल खट्टर जैसा बेहतरीन सीएम ना तो आया है और ना ही आएगा। मौलाना ताहिर, कारी नसरूद्दीन आदि ने भी चौधरी ज़ाकिर हुसैन द्वारा किए गए मेवात क्षेत्र के लोगों की भलाई के लिए कार्यों की खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि चौधरी ज़ाकिर हुसैन जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं। उनके पिता मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन भी ऐसे ही थे। जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पटेल ने भी हरियाणा सरकार, मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल का आभार जताया व चौधरी ज़ाकिर हुसैन की इस कार्य को करने के प्रशंसा की तथा कहा कि वह इमामों की हर सहायता के लिए तत्पर हैं । इस अवसर पर तंजीम-आईमा-ए-ऑकाफ के सदर मौलाना असरूद्दीन, मौलवी ताहिर, हाफिज अब्दुल रशीद, हाफिज सुवालिहीन, कारी जावेद, हाफिज तय्यब, हाफिज जान मौo मौलाना लुकमान, हाफिज शाहिद, मौलाना सईमुद्दीन, हाफिज जमशेद, मौलाना अनवार, हाफिज हनीफ, चौधरी ताहिर हुसैन एडवोकेट, वरिष्ठ समाजसेवी संजय गर्ग बिट्टू आदि हजारों ईमाम व उलेमा हज़रात मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News