फिरोजपुर झिरका में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दसलक्षण पर्व

Khoji NCR
2022-09-12 12:13:30

क्षमावाणी पर्व के अवसर निकाली गई भगवान महावीर के जीवन पर आधारित विशाल शोभायात्रा। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका । दशलक्षण महापर्व के समापन पर सोमवार के दिन जैन समाज द्वारा वार्षिक शोभा

ात्रा एवं क्षमावाणी का महोत्सव श्रद्धा सद्भाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर गढ़ अंदर स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर परिसर से चंद्रप्रभु भगवान महावीर के जीवन पर आधारित भव्य झांकियों के साथ एक भव्य रथ यात्रा निकाली गई निकाली। यह शोभायात्रा मुख्य बाजार व चौक चौराहों से होते हुए जैन बगीची पहुंची। शोभायात्रा में दिल्ली का मशहूर बैंड बाजों के साथ मुख्य बाजार से होते हुए निकाला गया। इस अवसर पर जैन समाज के युवा व बच्चे धार्मिक भजनों पर नृत्व करते नजर आए। इस मौके पर बाजार को रंग बिरंगी लडियों व तोरणद्वार से सजाया गया। शहर के बाजार में भी जैन धर्म के इस कार्यक्रम के दौरान शहर के समाजसेवी द्वारा भव्य स्वागत कर जलपान की व्यवस्था की गई। बता दें कि पिछले दिनों श्री दशलक्षण महामंडल विधान का आयोजन संपन्न हुआ। श्री दशलक्षण के पावन पर्व को लेकर यहां के गढ़ बाहर स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में विशेष पूजा पाठ व सांस्कृतिक तथा धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन पिछले 10 दिनों से करवाया जा रहा था। दशलक्षण के समापन के बाद जैन बंधुओं ने परस्पर क्षमा-याचना करते हुए संसार के तमाम जीवों से क्षमा देने का धार्मिक निवेदन किया। श्री दशलक्षण पर्व के बाद मनाए गए क्षमावाणी महोत्सव को सफल बनाने के लिए जैन संगीत कला मंडल, गुरु आस्था परिवार, अरिहंत महिला मंडल, ज्ञान चेतना महिला मंडल, ज्ञान ज्योति महिला मंडल, स्वाध्याय महिला मंडल एवं जैन समाज के लोगों ने बढ़चढक़र भाग लिया। इस अवसर पर ज्ञानचंद जैन, मुरारी लाल जैन, कस्तूर चंद जैन, राकेश जैन, हजारी लाल जैन, योगेश जैन, सुनील जैन, सुल्तान जैन, पवन जैन के तिगांव , नगर पालिका चेयरमैन मनीष जैन, नगर पार्षद गौरव जैन, दीपक जैन उर्फ शेलू, धमेंद्र जैन, सीटू जैन, अंजुल जैन, धर्म चद जैन, प्रकाश जैन, अशोक जैन, बब्बल जैन, मनोज जैन, सहित काफी संख्या में जैन समाज की महिला व पुरुष मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News