सोहना/बाबू सिंगला बुजुर्ग समाज की धरोहर होते हैं। जिनके अनुभव व ज्ञान से समाज को तरक्की मिलती है। बुजुर्गों के बिना कोई भी कार्य सम्भव नहीं होता है। यह बात श्री लोहिया जैन सभा द्वारा समापन अ
सर पर आयोजित बुजुर्ग सम्मान समारोह के अवसर पर सभा प्रधान आदर्श गुप्ता ने कही है। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि सभी लोगों को अपने बुजुर्गों का सम्मान व सेवा जरूर करनी चाहिए। जिनका आशीर्वाद हमेशा रहता है। सोहना कस्बे की लोहिया धर्मशाला में आयोजित दशलक्षण महापर्व का हर्षोल्लास के साथ समापन हो गया है। उक्त महापर्व का आयोजन श्री लोहिया जैन सभा ने किया था। करीब 10 दिनों तक चले उक्त कार्यक्र्म में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यकर्मों का आयोजन किया गया था जिसमें महिलाओं व बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। विजेता प्रतिभागियों को सभा द्वारा सम्मानित भी किया था। वहीं समापन अवसर पर सभा द्वारा समाज के करीब दो दर्जन बुजुर्गों को सम्मानित किया गया था। ऐसे बुजुर्गों की आयु करीब 70 वर्ष से ज्यादा थी। जिनमें लाला जयकिशन जैन, मास्टर पारसनाथ, लाला शिरोमणि जैन, चन्द्रमणि जैन, राकेश जैन, बिजेंद्र जैन, पदम् जैन आदि शामिल थे। जिसमें कई महिलाओं को भी सम्मान प्रदान किया गया था। इसके अलावा सम्मान समारोह में जिला स्तरीय स्कूली तीरंदाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतने वाली बिटिया तनवी जैन व कांस्य पदक जीतने वाली बेटी स्वती जैन को भी समाज द्वारा सम्मान किया गया था। करीब 10 दिनों तक अभिषेक कार्यक्र्म में रहने वाले मानस व मनन को भी सम्मानित किया गया। समापन कार्यक्र्म में प्रमुख समाजसेवी व भाजपा नेता राकेश जैन को बतौर अतिथि आमंत्रित किया था किंतु समय अभाव के कारण वे नहीं पहुँच सके थे। जिन्होंने अपने निजी कोष से 31 हजार रुपये की राशि सभा को दी है। करीब दस दिनों तक चलने वाले कार्यक्र्म में समाजसेविका मनिका जैन की भूमिका सराहनीय रही। जिन्होंने अपनी जिम्मेवारी को।बखूबी निभाया। इन अवसर पर मनोज जैन, प्रीतम जैन, मनमोहन जैन, अनिल जैन, नलीन जैन, मनोज जैन, प्रवीण जैन बॉबी आदि के अलावा समाजके लोग व महिलाएं भी मौजूद थे।
Comments