सोहना/ बाबू सिंगला खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल अनुशासन की भावना जागृत करते हैं। वर्तमान समय में खेलों में रोजगार भी हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सूरजप
ल अम्मू ने कस्बे में आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के अवसर पर खिलाड़ियों के समक्ष कही। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए नई नई योजनाएं बना रही है। जिससे देश व प्रदेश के खिलाड़ी हिंदुस्तान का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण व कस्बे में काफी प्रतिभाएं छुपी हुई हैं। जिनको तराशना जरूरी है। सोहना कस्बे के खेल स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। जिसका उदघाटन भाजपा नेता सूरजपाल अम्मू द्वारा फीता काटकर विधिवत रूप से किया गया। उक्त टूर्नामेंट कई दिनों तक चलेगा। जिसमें दिल्ली, गुरुग्राम, नूह, फरीदाबाद आदि सहित कई दर्जन टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें प्रथम विजेता टीम को 2 लाख 51 हजार रुपये की राशि व उप विजेता टीम को 1 लाख 21 हजार रुपये की राशि इनाम के रूप में दी जाएगी। इसके अलावा मैन ऑफ दी सीरीज खिलाड़ी को 21 हजार रुपये दिए जाएंगे।सभी मैच 20 ओवर के होंगे। वहीं आयोजित टूर्नामेंट में रिहान रियलटैक नुनेरा टीम व राइजिंग क्रिकेट क्लब के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ। जिसमें रिहान ने राइजिंग क्रिकेट टीम को कड़े मुकाबले में 3 रनों से हरा कर मैच जीत लिया है। रिहान टीम के कप्तान आरिफ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करके कुल 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 169 रनों के स्कोर खड़ा किया था। जिसमें रोहित ने 44 रन की आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम को महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। इसके अलावा परवेज ने 31 गेंदों पर 42 रन बनाए। जिसमें एक छक्का व 4 चोक्के शामिल हैं। वहीं राइजिंग क्रिकेट क्लब 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर कुल 166 रनों पर ही सिमट गई। जिसके चलते दोनों टीमों के बीच कड़े संघर्ष में रिहान टीम 3 रनों से मैच जीत गई। राइजिंग टीम के कप्तान राजू पहलवान ने आतिशी पारी खेलते हुए 63 रनों के स्कोर बनाया। जिसमें 4 छक्के व 7 चोक्के शामिल हैं। किंतु राजू की बेहतरीन पारी भी उनकी टीम को हार से नहीं बचा सकी थी। मैच का दर्शकों ने जमकर आनंद लिया। इन अवसर पर टेकचंद बंसल, साहुन अहमद , धर्मेंद्र खटाना, रणजी खिलाड़ी सरदार प्रीतम सिंह, सुरेश मदान डब्बू, पवन, आदि के अलावा काफी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे। जब भाजपा नेता ने गेंद फेंकी खेल स्टेडियम में उदघाटन के लिए पहुँचे भाजपा प्रदेश प्रवक्ता को अपने पुराने दिनों की याद आ गई। और वे अपने आप को क्रिकेट खेलने से नहीं रोक पाए। उन्होंने मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों को बॉलिंग करके उनका उत्साह बढ़ाया। बता दें कि प्रदेश प्रवक्ता को क्रिकेट का काफी शौक था। जो स्कूल व कॉलेज में क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी भी रहे हैं।
Comments