क्या कटरीना कैफ और विकी कौशल ने न्यू ईयर पर की हैं साथ पार्टी, पढ़ें पूरी खबर

Khoji NCR
2021-01-02 08:00:35

नई दिल्ली, l बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ और फिल्म अभिनेता विकी कौशल का अफेयर अब नए मोड़ पर पहुंच गया हैl खबरों की मानें तो दोनों ने अलीबाग में साथ पार्टी की हैl शुक्रवार की देर रात कटरीना और विक

कौशल ने नए वर्ष के अवसर पर अपनी सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैl इसके बाद कुछ फैन क्लब ने इजाबेल और विकी के फोटो में समानता पाई और वह इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि 2021 का स्वागत कटरीना कैफ और विकी कौशल ने साथ किया हैl गौरतलब है कि कटरीना कैफ और विकी कौशल ने साथ कोई फोटो शेयर नहीं की है लेकिन दोनों की फोटो में काफी समानता देखी जा सकती हैl कटरीना और विकी के अफेयर की खबरें पिछले 2 सालों से मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैl दोनों को पहली बार अंबानी की होली पार्टी में साथ देखा गया थाl विकी कौशल क्रिसमस पर कटरीना कैफ घर पर भी आए थेl कटरीना कैफ फिल्म 'फोन भूत' में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की अहम भूमिका होगीl वहीं कटरीना रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सूर्यवंशी' में भी नजर आएंगीl इस फिल्म में अक्षय कुमार की भी अहम भूमिका होगीl विकी कौशल सुजीत सरकार की फिल्म 'सरदार उधम सिंह' में नजर आएंगेl कटरीना कैफ ने बहन इसाबेल के साथ एक तस्वीर शेयर की हैl इसमें वह खुशी से मुस्करा रही है कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बहन के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैl फोटो में दोनों एक बगीचे में बैठे नजर आ रहे हैl कटरीना ने लिखा, 'सभी को 365 दिनों की खुशियां मिले #2021' कटरीना कैफ बॉलीवुड अभिनेत्री है और वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैंl कटरीना कैफ की फिल्में काफी पसंद की जाती हैंl वह बॉक्स ऑफिस पर काफी चलती हैंl वहीं विकी कौशल भी कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैl

Comments


Upcoming News