गौड़ ब्राह्मण सभा विप्र समाज के व्यक्तियों के लिए विप्र प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 का करेगा आयोजन.

Khoji NCR
2022-09-12 11:12:39

नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव )÷ गौड़ ब्राह्मण सभा नारनौल में शीघ्र ही जिला महेंद्रगढ़ के स्थाई निवासिसयों के लिए गौड़ ब्राह्मण सभा के छात्र-छात्राओं तथा प्रतिभावान सज्जनो को सम्मानित

करने के लिए विप्र प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 आयोजन किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी गौड़ ब्राह्मण सभा के प्रधान राकेश महता अधिवक्ता ने सभा में आयोजित बैठक के बाद एक विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि गौड़ ब्राह्मण सभा में रविवार को बैठक कर निर्णय लेकर अहर्ता प्राप्त अभ्यार्थियों की सूची तैयार करने हेतु एक उप समिति गठित की गई है। जिसमें वेद प्रकाश शर्मा उप प्राचार्य पटीकरा को अध्यक्ष, जय प्रकाश मिश्रा पूर्व प्रवक्ता महेंद्रगढ़, डॉ. नरेंद्र शर्मा कनीना, अशो कुमार कौशिक अटेली, विजय कुमार शर्मा प्रवक्ता अटेली, सुभाष शर्मा पत्रकार नांगल चौधरी, धर्मपाल शर्मा पूर्व प्रवक्ता नारनौल, डॉ. जितेंद्र भारद्वाज नारनौल को बनाया गया है। इस विप्र प्रतिभा सम्मान समारोह में वे ही अभ्यार्थी भाग ले सकते है जिन्होंने वर्ष 2021 व 22 में हरियाणा शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हो तथा सत्र 2021-22 में स्नातक व स्नोत्तकर बीए,बीकॉम, बीएससी, बीबीए इत्यादि एमएससी, एमकॉम आदि कक्षा में विश्वविद्यालय की मैरिट सूची में स्थान प्राप्त किया हो या सत्र 2020 व 22 में राष्ट्रीय स्तरीय परीक्ष्रा जैसे एमबीबीएस, आईआईटी, एमबीए, एम-एमडी, एलएलबी आदि कक्षा में प्रवेश पाने वाले प्रोविजनल डिग्री कोर्स में या राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा मे माध्यम से छात्रवृति पाने वाले व राज्य, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में प्रथम, दूसरा व तीसरा स्थान पाने वाले या प्रथम व द्वितीय पद पर राजपत्रित पर नियुक्ति पाने वाले महेंद्रगढ़ जिले के विप्र समाज के व्यक्ति को गौड़ ब्राह्मण सभा की ओर से सम्मानित करने के लिए निर्णय लिया है। जिसके लिए पात्र व्यक्ति 11 से 26 सितंबर तक गौड़ ब्राह्मण सभा में अपने दस्तावेज जमा करवा सकता है। गौड़ ब्राह्मण सभा में आयोजित इस बैठक में गौड़ ब्राह्मण सभा के पूर्व प्रधान अर्जुन लाल शर्मा, कृष्ण शर्मा ठेकेदार, धीरज शर्मा, निरंजन लाल, मास्टर किशन लाल, सुरेश कावी, कृष्ण अधिवक्ता, सतबीर सुरानी, विजय गोस्वामी, ओमप्रकाश चौबे सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News