महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा आज जिलेभर में अवैध खनन व अवैध माइनिंग को रोकने के लिए मुनादी करवाई गई।

Khoji NCR
2022-09-12 10:45:19

नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव )÷ इस दौरान पुलिस द्वारा गांव के लोगों से संपर्क कर अवैध खनन व अवैध माइनिंग को रोकने में सहयोग की अपील की और आमजन को अवैध माइनिंग से होने वाले नुकसानों के

ारे में बताया। पुलिस ने कहा कि अवैध खनन और अवैध माइनिंग पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाई हुई है। अगर को अवैध खनन व अवैध माइनिंग करता है या ऐसे संगठन में शामिल होता है तो उसके खिलाफ सरकार के निर्देशों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार आज जिलेभर में पुलिस द्वारा अवैध खनन व अवैध माइनिंग की रोकथाम के लिए प्रत्येक गांव क्षेत्र में मुनादी करवाई गई। इस दौरान पुलिस ने गांव के लोगों को अवैध खनन व अवैध माइनिंग के नुकसानों के बारे में बताया कि अवैध खनन पर्यावरण के लिए घातक सिद्ध हो रहा है, खनन व माइनिंग की वजह से उडऩे वाली धूल, रेत शुद्ध वायु को दूषित करती है। इसका प्रभाव मानव जीवन तथा पशु-पक्षियों पर पड़ता है। धूल व रेत के कण हमारे फेफड़ों और आंखों में पहुंच जाते हैं, इससे नई-नई बीमारियां शरीर को घेर लेती हैं। इसके साथ ही पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अवैध खनन व अवैध माइनिंग की रोकथाम में जिला पुलिस का सहयोग करें और एकजुट होकर अवैध खनन व अवैध माइनिंग पर रोक लगाएं। अवैध खनन व अवैध माइनिंग की सूचना अपने नजदीकी थाने में अवश्य दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Comments


Upcoming News