नई दिल्ली,शैलेश लोढ़ा को किया रिप्लेस बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में शैलेश लोढ़ा शो के सूत्रधार के किरदार में नजर आते थे। शैलेश ने इसी साल मार्च से ही शो के लिए शूट करना बंद कर दिया थ
। शो छोड़ने को लेकर उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अपने कॉन्ट्रैक्ट से बहुत खुश नहीं थे और उन्हें लगा कि शो में उनकी डेट्स का सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है। पिछले साल उन्होंने काफी सारे ऑफर्स ठुकराए थे। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' भारतीय टेलीविजन के सबसे लंबे समय तक चलने वाले सिटकॉम में से एक है। पिछले कुछ महीनों से शो काफी खराब दौर से गुजर रहा है। एक तो ये टीआरपी की टॉप 10 लिस्ट से बाहर हो गया है, दूसरा यह कि एक-एक करके कई कलाकार शो को अलविदा कह कर जा रहे हैं। छोड़कर जाने वालों में ताजा नाम शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा है। सचिन बनेंगे नए तारक मेहता ई-टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शो के मेकर्स को नए तारक मेहता मिल चुके हैं। छोटे पर्दे के पॉपुलर एक्टर सचिन श्रॉफ को तारक मेहता की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है और वह शो में शैलेश लोढ़ा की जगह लेंगे। उन्होंने दो दिन पहले ही शूटिंग भी शुरू कर दी है। हालांकि इस पर अभी तक कोई भी अधिकारिक बयान नहीं आया है। सचिन श्रॉफ भारतीय टेलीविजन के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने कई टीवी शो में अभिनय किया है। उन्हें आखिरी बार बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम और सीरियल 'गुम है किसी के प्यार' में देखा गया था। जल्द आएंगे नजर अब तारक मेहता छोड़ने के बाद शैलेश लोढ़ा को एक दूसरे शो 'वाह भाई वाह' में देखा गया। प्रोडक्शन हाउस ने शैलेश को समझाने की पूरी कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। यहां तक कि उनके छोड़कर जाने को लेकर तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा था, 'इस शो ने लोगों को पॉपुलैरिटी दिलाई पर जब कलाकार का पेट भर जाता है, तो वो छोड़ जाते हैं।'
Comments