नई दिल्ली, Dating Tips: लाइफ पार्टनर चुनना पहले की तुलना में अब ज्यादा आसान हो गया है जिसमें बहुत बड़ा रोल तमाम तरह की डेटिंग और मैट्रिमोनियल एप्स का है। लेकिन जहां कुछ लोगों को इन एप्स के जरिए अपना सो
लमेट मिल जाता है, तो वहीं कुछ लोगों के लिए ये बहुत ही बुरा एक्सपीरियंस रहा है। जीवन साथी की तलाश में ज्यादातर लोगों का फोकस गुड लुक्स और वेल्थ पर होता है जिस चक्कर में हम कई सारी चीज़ों को इग्नोर कर देते हैं, तो अगर आप भी डेटिंग एप्स के जरिए अपना लाइफ पार्टनर ढूंढ़ रहे हैं, तो कुछ बातों पर गौर करना बेहद जरूरी है। पार्टनर की कुछ आदतों को नजरअंदाज करना आपको भारी पड़ सकता है। अगर उसका नेचर बहुत गुस्सैल हो डेट के दौरान लोग अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं, तो यहां आपको नेचर एब्जॉर्ब करने के कुछ तरीके पता होने चाहिए। अगर आपको लगता है कि जिसे आप डेट कर रही हैं, वह बहुत ग़ुस्से वाला है तो विशेषज्ञ भी मानते हैं, कि ऐसे लोग आगे चलकर हिंसक हो सकते हैं। इज्जत न करने वाला डेटिंग के दौरान अगर आपको लगता है कि सामने वाला पुरुष आपकी बिल्कुल भी इज्जत नहीं करता, तो उससे जितना जल्द हो सके, किनारा कर लें। आपकी बातें सुनता नहीं, सुन लेता है तो इग्नोर करता है...ऐसी चीज़ें आपके आगे के रिश्ते के लिए खतरनाक हो सकती हैं। और कई बार तो पुरुष महिलाओं को आकर्षित करने के लिए उन पर भले ही चीखे-चिल्लाए नहीं, लेकिन आसपास के लोगों पर अपना गुस्सा निकालते हैं और उन्हें भला-बुरा कहते हैं, तो ये स्वभाव भी रिलेशनशिप के लिए अच्छा नहीं। आपकी हां या न से कोई मतलब नहीं रिश्ते को तभी निभा सकते हैं जब दोनों लोग आपसी सहमती से काम करे। अगर वो बात-बात में आपकी बातें काटकर अपनी बातें मनवाता है, तो इसका मतलब समझ जाएं कि आप गलत व्यक्ति को डेट कर रही हैं। आगे चलकर वह और ज्यादा डोमिनेट कर सकता है। हर बात पर मर्दानगी दर्शाने की आदत ज्यादातर पुरुषों को अपनी मर्दानगी पर बहुत घमंड होता है। तो अगर डेटिंग पुरुष की बातों से आपको लगता है कि वो भी इस नेचर का है, तो तुरंत उससे किनारा कर लें।
Comments