श्वेता तिवारी नहीं चाहती हैं कि बेटी पलक तिवारी करें शादी, कहा- रिलेशनशिप का मतलब हमेशा...

Khoji NCR
2022-09-11 11:37:54

नई दिल्ली, श्वेता तिवारी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। आखिरी बार वे शो मेरे डैड की मारुती में नजर आई थीं। दो साल के ब्रेक के बाद अब वे नॉन फिक्शन शो मैं हूं अपराजिता से एक बार फिर वापसी कर रही हैं

। शो एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमता है जिसने अपनी तीन बेटियों को अकेले ही बढ़ा किया है। इस शो की तरह ही एक्ट्रेस रियल लाइफ में भी सिंगल मदर रही हैं। शो को लेकर दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी बात की और बताया कि कैसे दो असफल शादियों के बाद अब उनकी सोच शादी को लेकर बदल चुकी है। आज के समय में शादी को लेकर श्वेता तिवारी से जब उनकी सोच पूछी गई तो एक्ट्रेस ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि वे शादी में विश्वास नहीं करती हैं। यहां तक कि वे अपनी बेटी को भी शादी करने से मना करती हैं। एक्ट्रेस ने कहा, "मैं शादी में विश्वास नहीं करती। यहां तक ​​कि मैं अपनी बेटी से भी कहती हूं कि शादी मत करो। यह उसका जीवन है और मैं उसे यह ऑर्डर नहीं देती कि इसे कैसे जीना है, लेकिन मैं चाहती हूं कि वह फैसला लेने से पहले अच्छी तरह सोच ले। सिर्फ इसलिए कि आप एक रिश्ते में हैं, इसे शादी में बदलने की जरूरत नहीं है। लाइफ में शादी करना बहुत जरूरी है और शादी के बिना जिंदगी कैसे चलेगी ये नहीं होना चाहिए।" श्वेता ने आगे कहा, "ऐसा कहा जाता है कि हर शादी खराब नहीं होती है। मेरे कई दोस्त हैं जो खुशी-खुशी शादीशुदा हैं और मैं उनके लिए खुश हूं। लेकिन मैंने अपने कुछ दोस्तों को शादी में समझौता करते हुए भी देखा है, जो उनके या उनके बच्चों के लिए अच्छा नहीं है। इसलिए, मैं अपनी बेटी से कहना चाहता हूं कि वह वही करे जिससे उसे खुशी मिले, लेकिन सामाजिक दबाव में आकर कोई काम ना करे। आप इस बात को जाने नहीं दे सकते क्योंकि जो अभी ठीक नहीं है, वो तब भी ठीक नहीं होगा और बदतर भी हो सकता है।

Comments


Upcoming News