फिट हो गए भारत के दो स्टार पेस बॉलर, अब T20WC में विरोधी बल्लेबाजों की खैर नहीं

Khoji NCR
2022-09-11 11:33:10

नई दिल्ली, एशिया कप 2022 में भारतीय पेस गेंदबाजी अटैक ज्यादा असरदार नहीं दिखी और इसकी सबसे बड़ी वजह थी कि टीम में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल नहीं थे। बुमराह और पटेल इंजरी की वजह से एशिया कप 2022 से

बाहर हो गए थे। एशिया कप 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब भारतीय टीम की निगाहें टी20 वर्ल्ड कप 2022 पर है जिसके लिए टीम का चयन अगले कुछ दिनों में किया जाएगा। खिलाड़ियों के चयन से पहले भारतीय टीम के लिए जो अच्छी खबर सामने आई है वो ये कि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल फिट हो गए हैं। बुमराह और हर्षल पटेल ने नेशनल क्रिकेट अकेडमी में अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वर्ल्ड कप 2022 की टीम में चयन के लिए उपलब्ध हैं। इनसाइडस्पोर्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन ने प्रीमियर पेसर जसप्रीत बुमराह की फिटनेस का आकलन किया, जो इस साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज से बाद से टीम से बाहर थे। बुमराह और हर्षल पटेल दोनों ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी पूरी फिटनेस वापस पा ली है और इन दोनों ने शनिवार को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस टेस्ट दिया और बीसीसीआइ के मेडिकल स्टाफ उनकी प्रगति से संतुष्ट थे। वे दोनों अब टी20 विश्व कप 2022 के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज के लिए भी उपलब्ध रहेंगे। भारत को टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्रिकेट सीरीज अपनी धरती पर ही खेलना है। अब टी20 वर्ल्ड कप और अगले दो घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन शायद 15 या 16 सितंबर को किया जाएगा। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि तीनों असाइनमेंट के लिए टीमें लगभग एक जैसी ही हो सकती है। वहीं इस बात की भी संभावना है कि बुमराह और हर्षल को भी टीम में वापस बुलाया जा सकता है। इनकी वापसी से भारतीय पेस अटैक बेहद मजबूत हो जाएगा।

Comments


Upcoming News