समरकंद बैठक में पहली बार मंच साझा करेंगे पीएम मोदी और शाहबाज शरीफ

Khoji NCR
2022-09-11 11:24:46

नई दिल्‍ली, रूस यूक्रेन युद्ध और ताइवान से तनाव के बीच शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organization summit) की 15-17 सितंबर को उज्बेकिस्तान के असमरकंद में बैठक होनी है। इसमें पीएम मोदी (PM Narendra Modi) पाकिस्तान के पीएम शा

बाज शरीफ (Shehbaz Sharif) के साथ पहली बार मंच साझा करेंगे। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों में मुलाकात होगी या नहीं, यह अभी स्‍पष्‍ट नहीं है। इस बैठक में पीएम मोदी की रूस और चीन के राष्‍ट्रपतियों के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की संभावना जाई जा जा रही है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग अगले सप्ताह होने वाले शिखर सम्मेलन में एक दूसरे से मुलाकात करेंगे। एससीओ के कुल 8 सदस्‍य देश हैं जिसमें चीन, रूस, भारत, पाकिस्‍तान, किर्गिस्‍तान, कजाखस्‍तान, उज्‍बेकिस्‍तान और ताजिकिस्‍तान शामिल हैं। बताया जा रहा है। इसमें बेलारूस और बेलारूस भी शामिल हो सकते हैं। ईरान को सदस्‍य बनाने पर चीन पर जोर चीन ईरान को इस संगठन का सदस्‍य बनाने पर पूरा जोर दिए हुए है। माना जा रहा है कि एससीओ बैठक के दौरान पीएम मोदी और चीन राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग के बीच मुलाकात हो सकती है। चीनी पक्ष पहले से इसके लिए तैयारी कर रहा है, लेकिन भारत ने कोई औपचारिक आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। शुक्रवार को भारत ने एलान किया था कि भारत और चीन सीमा के गोगरा-हॉट स्प्रिंग इलाके के पेट्रोलिंग प्‍वाइंट 15 से दोनों देशों की सेनाएं हट रही हैं। यह प्रक्रिया 12 सितंबर तक पूरी होगी। पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच मुलाकात ऐसे में अटकलें हैं कि यह सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया अगर पूरी हो जाती है तो उज्बेकिस्तान के असमरकंद में पीएम मोदी और चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हो सकती है। वहीं दूसरी ओर रूस की कोशिश है कि एससीओ के जरिए भारत व चीन को एक साथ लाकर पश्चिमी देशों के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया जाए। इसे लेकर भारत में रूस के राजदूत ने बयान दिया था। यूक्रेन के साथ युद्ध को लेकर जहां पश्चिमी देशों की लामबंदी बढ़ी है, वहीं रूस फिलहाल दुनिया में अलग-थलग पड़ा है। उसके तेल और गैस की खरीदारी भारत और चीन कर रहे हैं।

Comments


Upcoming News