विमान ऑस्ट्रेलिया से रवाना, MRTT ने हवा में ही भरा ईंधन; देखें वीडियो

Khoji NCR
2022-09-11 11:21:58

ऑस्ट्रेलिया), एजेंसी।भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के अनुसार, IAF Su-30 MKI विमान ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास पिच ब्लैक 2022 के पहले चरण को पूरा करने के बाद ऑस्ट्रेलिया से वापस लौट रहा है। उसे रॉयल ऑस्ट्रेलियाई व

यु सेना MRTT विमान (Royal Australian Air Force MRTT aircraft) से ईंधन मिला। वायु सेना ने ट्वीट कर दी जानकारी वायु सेना ने ट्वीट कर कहा, 'IAF Su-30 MKI विमान एक सफल ExPitchBlack22-एक रॉयल ऑस्ट्रेलियाई वायु सेना MRTT विमान से ईंधन प्राप्त करने के बाद ऑस्ट्रेलिया से वापस आ रहा है।' वायुसेना ने इसका वीडियो भी जारी किया है। 19 अगस्त से 8 सितंबर तक आयोजित चला अभ्यास पिच ब्लैक रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, अभ्यास पिच ब्लैक इस साल 19 अगस्त से 8 सितंबर तक आयोजित किया गया था। पहले, यह अभ्यास 2018 में आयोजित होने वाला था, लेकिन कोविड-19 महामारी ने सभी योजनाओं को रद्द कर दिया और चार साल के अंतराल के बाद इस साल इसे फिर से निर्धारित किया गया। 100 से अधिक वायु योद्धाओं ने लिया हिस्सा बयान के अनुसार, 'ग्रुप कैप्टन वाईपीएस नेगी के नेतृत्व में भारतीय वायुसेना की टुकड़ी में 100 से अधिक वायु योद्धा शामिल हैं, जिन्हें चार सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू और दो सी-17 विमानों के साथ तैनात किया गया है। वे एक जटिल वातावरण में बहु-डोमेन हवाई युद्ध मिशन करेंगे और भाग लेने वाली वायु सेना के साथ सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करेंगे।' इन देशों ने लिया हिस्सा PBK22 प्रमुख रणनीतिक भागीदारों के साथ वायु सेना की द्विवार्षिक कैपस्टोन अंतरराष्ट्रीय जुड़ाव गतिविधि है। इस वर्ष के प्रतिभागियों में ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, भारत, जापान, मलेशिया, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, फिलीपींस, कोरिया गणराज्य, सिंगापुर, थाईलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, यूके और यूएस शामिल थे।गौरतलब है कि जर्मनी, जापान और कोरिया गणराज्य पहली बार पूरी तरह भाग लेंगे। PBK22 के निदेशक एंगेजमेंट ग्रुप कैप्टन पीटर वुड (PBK22 Director Engagement Group Captain Peter Wood) ने कहा कि लंबे समय के ब्रेक के बाद पिच ब्लैक में वापसी देखकर उन्हें खुशी हुई। उन्होंने कहा, 'भारत-प्रशांत क्षेत्र के भीतर और विदेशों में अभ्यास पिच ब्लैक में अंतरराष्ट्रीय भागीदारी, उत्तरी ऑस्ट्रेलिया के अद्वितीय वातावरण में सभी देशों के कर्मियों को विमान, सिस्टम और कार्य प्रथाओं के साथ काम करने का अनुभव प्रदान करती है।'

Comments


Upcoming News