नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव )÷ आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नारनौल में 12 सितंबर को सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला का आय
ोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियां भाग लेंगी। यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य विनोद खनगवाल ने बताया कि स्थानीय आईटीआई में 12 सितंबर को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला का आयोजन किया जाएगा। इसमें जेबीएम ग्रुप ( गुरुग्राम), सत्यम ऑटो कंपोनेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ( धारूहेड़ा), ल्यूमैक्स इंडस्ट्रीज (बावल), एग्लो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (बावल), टोयोत्सु अंबिका ऑटोमोटिव सेफ्टी कंपोनेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (मानेसर), जीएलएस पॉलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (रेवाड़ी), पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ( धारूहेड़ा) व आयशर ट्रैक्टर्स लिमिटेड अलवर (राजस्थान) आदि राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कम्पनियां भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि इसमें कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा आईटीआई पास छात्रों का अप्रेंटिस के तौर पर चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में आने वाली कंपनियां छात्रों को मेले के दिन ही साक्षात्कार के माध्यम से जॉब प्रदान करेंगी। आईटीआई पास छात्र ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठाएं। आईटीआई से जेएपीओ सुनील कुमार यादव ने छात्रों से अनुरोध किया है कि साक्षात्कार के लिए अप्रेंटिस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं।
Comments