नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव)÷ श्री गौ गोपाल प्रचार एवं असहाय सेवा संस्थान (रजि.) के तत्वाधान मे आचार्य बजरंग शास्त्री जी के सानिध्य में रविवार को श्री गोपाल गौशाला रेवाड़ी रोड पर संस
्थान के सभी सदस्यों द्वारा गौ पूजन कर गौ सवामणि का आयोजन किया गया । जिसमें सर्वप्रथम पंडित श्री बजरंग शास्त्री जी ने मनीष शास्त्री जी मंजु शर्मा व राकेश बंसल राधा बंसल एवं संस्था के सभी सदस्यों के द्वारा श्री गणेश जी ,नवग्रह सहित विधि विधान से गौ पूजन करवाया और गौ माता की आरती करवाई और सभी सदस्यों ने मिलकर गौ पूजन किया ।इसके उपरांत गऊओ को हरी सब्जी , हरा चारा सहित खल, मेथी , गुड़ , सरसों , तेल ,नमक आदि मिलाकर सवामणि तैयार कर गौओं को खिलाई गई। इस अवसर पर सचिव सुरेंद्र गोयल ने बताया कि गाय कें शरीर मे सभी देवताओं का वास होता हैं उन्होने बताया की गाय की सेवा करने से मनुष्य के सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं । गौ सेवा व दान पुण्य करने से विशेष फल की प्राप्ति होती हैं। इस अवसर पर प्रदीप संघी ने बताया कि सभी मनुष्य को कोई पुण्य का कार्य जरूर करना चाहिये सभी वेदों एवं शास्त्रों का सार है कि परोपकार के समान कोई पुण्य नही है और दूसरो को दुख देने के समान कोई पाप नही है । हमे भी असहाय लोगो की सहायता करके कुछ पुण्य कमाना चाहिये । महेंद्र नूनिवाला ने कहा कि गाय की सेवा करने से मनुष्य के अनेक प्रकार के दोष दूर होते व अलौकिक पुण्य की प्राप्ति होती है जो जीव श्रद्धा विश्वाश के साथ गौ पूजन व गौ सेवा करते है उन पर भगवान श्री कृष्ण की विशेष कृपा प्राप्त होती है । इस अवसर पर डा.दिनेश गर्ग ने कहा कि यदि हम अपने घर में गाय नही पाल सकते तो कोई बात नही लेकिन कम से कम रोज अपने घर से गाय के लिये रोटी व अन्न हरा चारा गाय को खिलाये तथा विशेष शुभ अवसर जन्मदिन ,विवाह उत्सव ,विवाह की वर्ष गाँठ शुभ अवसर पर और श्राद्ध अथवा पुण्य तिथि पर भी गौ सवमणि कर पुण्य की प्राप्ति अवश्य करनी चाहिये। ने बताया कि सवामनी के बाद 8000 रूपए का चेक भी गोपाल गोशाला को भेंट किया गया। इस अवसर पर संस्था के महेंद्र नूनिवाला,सुरेन्द्र गोयल , विनोद सोनी, प्रदीप संघी, मनोज अग्रवाल,राकेश बंसल,डा.दिनेश गर्ग, चिराग़ गोयल,काजल मेहता ,सरिता जैन , मुस्कान अग्रवाल,सरोज अग्रवाल, पिंकी, गोमती बोहरा ,यश शर्मा ,कमल बंसल , पवन शर्मा ,पिंकी शर्मा , अल्पना बंसल , अनुराधा नूनिवाला,मंजू शर्मा , लीलावती देवी, मंजु शर्मा ,सहित काफी संख्या मे गौ भक्त उपस्थित रहे ।
Comments