विधायक प्रदीप चौधरी ने पिंजौर के अर्बन पौली क्लीनिक सेंटर का दौरा कर पीड़ितों से की मुलाकात।

Khoji NCR
2022-09-11 11:04:21

खोजी/नीलम कौर कालका/पिंजौर। पिंजौर-कालका क्षेत्र में प्रतिदिन बढ़ते बुखार के केस व इनके चलते होने वाली लोगों की मौत के मामलों पर चिंता जताते हुये कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने पिंजौर के अर्ब

न पौली क्लीनिक सेंटर का दौरा कर सेंटर के हालात देखे और पीड़ितों से बात की। उनके साथ नरेश मान पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, कृष्णा शर्मा पूर्व पार्षद, अशवनी चून्ना पार्षद नगर परिषद, कांग्रेस नेता गुरभाग सिंह धमाला भी थे। विधायक चौधरी ने सेंटर की एमरजेंसी में एडमिट रोगियों से बात कर उनको आ रही समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। इसके अलावा स्टाफ से भी कमियों को लेकर बात की। बुखार से दाखिल रोगियों के परिजनों ने विधायक को बताया कि अस्पताल में गलूकोज और कई दवाईयां उपलब्ध नहीं है, ज्यादातर दवाईयां उन्हें बाहर से ही खरीदकर लानी पड़ रही है। विधायक चौधरी ने बताया कि एमरजेंसी वार्ड में 6 बैड है जिनके उपर दो-दो बुखार के रोगी पड़े हुए है। एक बैड गैलरी में लगाया हुआ है उस पर भी दो रोगी है, रोगियों के साथ उनके परिजनों को बैठने की भी जगह नही है। इस महगांई के दौर में लोगों को सरकारी अस्पताल में भी अपना ईलाज करवाना महंगा पड़ रहा है। चौधरी ने बताया कि उन्होंने अस्पताल के इन हालातों के बारे में सीएमओ डाक्टर मुक्ता से बात की ओर पिंजौर सेंटर में गलूकोज की कमी बारे बात की तो सीएमओ ने जल्द गुलुकोज उपलब्ध करवाने की बात कही। विधायक प्रदीप चौधरी ने यह भी बताया कि 5 जुलाई 2022 को वह डीजी हेल्थ से मिले थे। क्योंकि जिस परेशानी का डर था वह परेशानी आज पिंजौर कालका में गंभीर हो चुकी है। डेंगू, बुखार से बचाव के लिए पहले से ही पुख्ता प्रबंध किए जाने चाहिए थे, जो नहीं किए गए। विधानसभा में जब सवाल उठाया था तो स्वास्थ्यमंत्री ने कहा था कि उन्होंने बड़ा अस्पताल बनाने के लिए टिपरा में जगह चयनित की है। सरकार विधानसभा में भी सही ढंग से लोगों की समस्याओं पर जवाब नहीं देती है। इसके अलावा सरकार जिन लोगों की बुखार की वजह से जान गई है उन्हें मुआवजा भी देने का काम करे। वहीं गंभीर रूप से बीमारी से जूझ रहे लोगों को भी राहत पैकेज देने का काम किया जाए।

Comments


Upcoming News