मलेरिया व डेंगू का कहर: सार्वजनिक स्थानों और शिक्षण संस्थानों में जल्द करवाई जाये फॉगिंग : कृष्णा राणा।

Khoji NCR
2022-09-11 11:03:26

खोजी/नीलम कौर कालका। मलेरिया और डेंगू के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। पहले डेंगू के केस आ रहे थे, तो अब बुखार के बढ़ते मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है, जो कि चिंता का विषय ब

ा हुआ है। अस्पतालों में बेड की कमी देखी जा रही है, हालात ऐसे हो चुके है कि एक बेड पर 3-3 मरीजों को लेटना पड़ रहा है। मरीजों के साथ-साथ उनके तीमारदारों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डेंगू व बुखार से मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। हैरानी व चिंता की बात इसलिए है कि बीमारी से मरने वालों की ज्यादातर उम्र 30 साल से नीचे की है। स्वास्थ्य विभाग भी इस बात को लेकर हैरान है, बीमारी पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक कालका-पिंजौर व ग्रामीण क्षेत्र के कुछ सरकारी विभागों, सार्वजनिक स्थानों व शिक्षण संस्थानों में अभी तक फॉगिंग नहीं हो पाई है। स्कूली बच्चों व उनके अभिभावकों को भी इस गम्भीर बीमारी को लेकर चिंता है। स्थानीय समाजसेविका कृष्णा राणा ने स्थानीय प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण इलाकों के सरकारी विभागों, सार्वजनिक स्थानों, सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों व कालोनियों में, जहां पर अभी तक फॉगिंग नहीं हो पाई है, वहां पर शीघ्र ही फॉगिंग करवाई जाए, ताकि बढ़ते मामलों पर काबू पाया जा सके।

Comments


Upcoming News