जिला में 90 प्रतिशत गोवंश का हुआ टीकाकरण : डीडीए डा. नरेन्द्र सिंह

Khoji NCR
2022-09-07 11:51:38

नूंह 07 सितम्बर : पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा जिले में गायों को लंपी त्वचा रोग से बचाने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत जिला में अब तक लगभग 90 प्रतिशत गोवंश का टीकाकरण किया जा चुका है।

इस अभियान के तहत अब तक जिला की 29 हज़ार 300 गायों को गोट पॉक्स वैक्सीन लगाई जा चुकी है। यह जानकारी देते हुए पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ नरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि जिले में अब तक 493 गाय लंपी त्वचा रोग से प्रभावित हुई हैं तथा 384 गायों को रिकवर कर लिया गया है। वैक्सीनेशन अभियान के तहत विभाग द्वारा 25 टीमें गठित की गई है। इन टीम के सदस्यों में 1 पशु चिकित्सक, 1 वीएलडीए एवं 1 पशुधन सहायक को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में लगभग 30 हजार 500 गोवंश है। लंपी त्वचा रोग से गायों को बचाने के लिए मुख्यालय द्वारा 35 हजार 500 वैक्सीन दी गई थी, जिनमें से 29 हज़ार 300 वैक्सीन गायों को लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि यह एक वायरल बीमारी हैं, जो अधिकतर गायों को प्रभावित कर रही हैं। पशुपालकों को ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह बीमारी 4-5 दिन में अपने आप ठीक हो जाती हैं। जिले के सभी पशु अस्पतालों में इस रोग का नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है। उन्होंने इस बीमारी के उपचार व बचाव के तरीकों की जानकारी देते हुए बताया कि गौशालायें व पशुपालक को अपने बीमार गौवंश को अलग बाड़े में स्वस्थ पशुओं से अलग रखना होगा। वहीँ उसके उपचार के लिए नजदीकी पशु चिकित्सालय व औषधालय से सम्पर्क करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सभी पशुपालक बाड़े को साफ - सुथरा व सूखा रखने के साथ साथ बाड़े में नियमित रूप से मक्खी व मच्छर - रोधी दवा व वायरस - रोधी दवा का छिडक़ाव करें व नीम एवं गूगल की पत्तियों का धुआं भी करते रहें। स्वस्थ पशुओं को फिटकरी या लाल दवा से दिन में दो बार नहलाने के साथ ही बीमार पशुओं को पौष्टिक आहार एवं पीने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध कराएं।

Comments


Upcoming News