खोजी एनसीआर / साहून खांन गोरवाल बोर्ड ने माननीय मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद से ईमामों का सम्मान करते हुए उनकी तनख़्वाह और मस्जिदों की सहायता राशि में बढ़ोतरी की है, जिसके लिए सभी को मुबारक़बा
द : प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ईमामों की माँगों को उम्मीद से भी ज़्यादा पूरी करने और मस्जिदों की सहायता राशि में भरपूर बढ़ोतरी करने पर माननीय मुख्यमंत्री मनोहरलाल, प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ,सीo ईo ओo जनाब मोo शाईन, भाoप्रoसेo व बोर्ड के अधिकारियों का तहेदिल से शुक्रिया व आभार : मौलाना असरुद्दीन,सदर, तंजीम आईमा-ए-ऑकाफ (हरियाणा) आज हरियाणा वक्फ़ बोर्ड मुख्यालय, अंबाला में प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने हरियाणा तंजीम-आईमा-ए-ऑकाफ द्वारा रखी गई तनख़्वाह बढाने की माँग को उम्मीद से ज़्यादा पूरा करते हुए उनके वेतन में 5000 रूपये प्रति माह इजाफा किया है तथा हर साल उन्हें 5 प्रतिशत ऐतिहासिक बढोतरी की सौग़ात भी दी और साथ ही सहायता प्राप्त (इमदादी) सभी मस्जिदों की राशी को बढ़ा कर प्रति माह 5000 रुपये कर दिया है। इन माँगों को पूरा होने से उलेमाओं और ईमामों में खुशी की लहर है। पूरी तंजीम आईमा-ए-ऑकाफ उनका शुक्रिया अदा कर रही है। तंजीम के सदर मौलाना असरूद्दीन ने इन बड़ी माँगों को पूरा करने पर अपार खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने ईमामों और उलेमाओं का मान-सम्मान करते हुए उम्मीद से भी ज्यादा बढोतरी करके उनकी ईज्जत अफजाई की है, इसके लिए पूरी तंजीम आईमा-ए-ऑकाफ हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल, हरियाणा सरकार, प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन, बोर्ड के सी ई ओ श्री मौहम्मद शाईन आई ए एस, बोर्ड के आला अधिकारियों का शुक्रिया अदा करते हैं। मौलाना असरूद्दीन ने कहा कि उन्होंनें इसकी उम्मीद भी नहीं की थी कि उनकी तनख़्वाहों में इतना ज्यादा ईजाफा होगा तथा सालाना 5 प्रतिशत तनख्वाह मैं बढोतरी होगी। उन्होंने कहा कि चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने ईमामों का हमेशा मान-सम्मान किया है इसका सबसे बड़ा उदाहरण आज देखने को मिला है। मौलाना असरूद्दीन ने कहा कि वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक हमेशा से हमारे हित में हैं तथा उन्होंने हमेशा इमामों का सम्मान किया है। पिछले दिनों कुछ विपक्षी लोगों द्वारा हमारे बयानों को तोड़ मरोड़कर मीडिया के सामने पेश किया गया था, लेकिन आज उन्होंनें ईमामों की तनख़्वाह में बढोतरी तथा सहायता प्राप्त मस्जिदों की राशी में ईजाफा करके उन गलतफहमियों को निकालने व विपक्षी लोगों के मुंह पर ताला लगाने का काम किया है। आज उनकी मेहनत की वजह से ही बोर्ड के कर्मचारियों व ईमामों की तनख़्वाहें समय पर मिल रही हैं। हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि तंजीम-आईमा-ए-ऑकाफ ईमाम हरियाणा द्वारा उनके समक्ष तनख़्वाहों में बढोतरी की माँग रखी गई थी, जिसकी कार्यवाही में हम लगातार लगे हुए थे, आज उनकी तनख्वाहों में 5000 रुपये प्रति माह बढोतरी कर दी गई है साथ ही साथ हर साल उनकी तनख्वाहों में 5 प्रतिशत की बढोतरी करने का भी निर्णय लिया है। इसके साथ-साथ सहायता प्राप्त मस्जिदों की राशि को भी बढाकर 5000 रुपये प्रति माह प्रत्येक मस्जिद कर दिया है। ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि उन्होंने हमेशा ईमामों का सम्मान किया है आज उनका मान-सम्मान करते हुए उनकी माँगों को पूरा कर दिया है इसके लिए सभी ईमामों को मुबारक़बाद। ये सभी मांगें पिछले अगस्त से ही शुरू हो जाएंगी। इस महीने ईमामों की बढाकर तनख्वाहें दी जाएंगी। हुसैन ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल जी के नेतृत्व व आशीर्वाद से और सी ई ओ मौहम्मद शाईन के साथ मिलकर हम हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के तरक्की व विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं तथा उम्मीद है कि बहुत जल्द हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के माली हालात एक बार बहुत अच्छी स्थिति में होंगे। इस अवसर पर “तनज़ीम आइमा-ए-औक़ाफ” हाफ़िज़ मोहम्मद तय्यब, मौलाना मोहम्मद ताहिर ख़ज़ांची,मौलाना मोहम्मद क़ासिम इमाम जामा मस्ज़िद खिजराबाद ,कारी हसन दीन इमाम यमुना नगर, नायब सादर कारी मोहम्मद जावेद, कारी अब्दुल रशीद,कारी हिफ़जुर्रहमान, हाफ़िज़ मोहम्मद शाहिद आदि प्रमुख ईमाम तथा वक़्फ़ बोर्ड के ज़ोनल वक़्फ़ ऑफ़िसर इक़बाल अहमद खान, वक़्फ़ ऑफ़िसर अयाज़ महमूद तथा लॉ ऑफ़िसर दीन मोहम्मद मौजूद रहे।
Comments