साईबर जागरुक्ता दिवस के अवसर पर नूंह पुलिस ने 1930 मीटर वॉक रैली का भी कराया आयोजन खोजी एनसीआर / साहून खांन गोरवाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल आकेडा, डीएवी पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन नूंह, राजक
ीय कन्या विद्यालय नूंह, यासीन मेव डिग्री कॉलेज नूंह व मॉडर्न संस्कृति स्कूल (मेवात मॉडल स्कूल) नूंह व अन्य स्कूलों के छात्रों को किया साइबर अपराधों के बारें में जागरूक - जागरूकता से ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है - साइबर ठगी होने पर डायल 1930 कर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करा कर ठगी किए गए पैसे पा सकते हैं वापिस, नशे से दूर रहने के बारे में भी छात्रों / लोगों को किया गया जागरूक - नूंह - साइबर अपराध के बढते मामलों को लेकर बुधवार को जिला नूंह पुलिस द्वारा नलहड रोड नूंह पर साईबर राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न स्कूलों/कॉलेजों से आये हुये छात्रों व आम लोगों को साईबर अपराधों के बारे में जागरूक किया गया तथा साईबर राहगिरी कार्यक्रम में योग अभ्यास, सांस्कृतिक प्रोग्राम, आंखों का मुफ्त चैकअप आदि भी किये गये । इस दौरान छात्रों/लोगों को नशे से दूर रहने के बारे में भी जागरूक किया गया । पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला आईपीएस. के कुशल-मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश अनुसार जिला नूंह पुलिस की साइबर सेल पिछले दिनों जिले के काफी स्कूलों/कॉलेजों व गांवों में इस तरह के जागरूकता अभियान चला चुकी हैं । उषा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नूंह ने स्कूल / कॉलेज के छात्रों व लोगों को जागरुक करते हुये कहा कि आज के समय में साइबर अपराध चरम पर है आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठगा जा रहा है । इन्हें रोकने के लिए जागरूक होने की जरूरत है । सभी को समझना होगा कि साइबर अपराध करने वाले लोग बडे ही चालाक किस्म के होते हैं जिनसे सभी को बचना होगा । वैसे जिला नूंह में साइबर क्राईम थाना और साइबर हेल्प डेस्क गठित है, जो काम कर रही है । इसके लिए बड़े सोशल प्लेटफॉर्म को सावधानी और सतर्कता के साथ प्रयोग करना जरूरी है । आज जिस तरह से अपराधियों के द्वारा साइबर अपराध को अपराध का एक सशक्त माध्यम बनाकर प्रयोग किया जा रहा है । उससे बचने के लिए छात्रों / आम लोगों को स्वयं जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करना होगा । इंटरनेट बैंकिंग, ऑनलाइन फ्राड, वालेट/ और यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी से बचना चाहिए : - उन्होंने सभी छात्रों को फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, व्हाट्सएप हैकिंग से बचाव, ओटीपी व फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्रॉड के संबंध में सावधानियां बरतने की सलाह दी । फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हाट्सएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध में छात्रों को जागरूक रहने के लिए कहा गया । सिम कार्ड के माध्यम से, एटीएम कार्ड बदलकर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से, बायोमैट्रिक, क्यूआर कोड स्कैन, सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्ति से दोस्ती, फर्जी कॉल, अनजान व्हाट्सएप वीडियो कॉल, ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप, सोशल मीडिया पर रुपयों की मांग करने वालों से, गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च करने बारे व यूपीआई संबंधी फ्राड के प्रति भी छात्रों / लोगों को जागरूक किया । इसके अतिरिक्त उपस्थित छात्रों / लोगों एवं स्कूल स्टाफ को नशे से दूर रहने का संदेश दिया और कहा कि नशा तस्करों के बारे में बेखौफ होकर नूंह पुलिस को सूचना दें तथा जिला नूंह को नशा मुक्त करने में नूंह पुलिस का सहयोग करें । इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमति उषा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूंह, अशोक कुमार उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नूंह, निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रबन्धक थाना यातायात नूंह, निरीक्षक अजयबीर सिंह प्रबन्धक थाना सदर नूंह, निरीक्षक हुकम सिंह प्रबन्धक थाना शहर नूंह, निरीक्षक राजबाला प्रबन्धक थाना महिला नूंह, सहायक उप-निरीक्षक मनीराम, सहायक उप-निरीक्षक सुरेश कुमार साईबर सैल प्रभारी, सहायक उप-निरीक्षक हंसराज, सिपाही रोहित, सिपाही मनोज कुमार सोशल मीडिया सैल नूंह, प्रवक्ता अशरफ हुसैन, स्कूल मुख्याध्यापक व स्कूल स्टाफ के अन्य अध्यापकगण
Comments