वरुण सिंगला, IPS, पुलिस अधीक्षक, नूंह द्वारा अपराधों की रोकथाम व बदमाशों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान निरीक्षक नरेश कुमार प्रभारी अपराध जांच शाखा नूंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गु
प्त सूचना के आधार पर जिला पलवल की एक बैंक के ए0टी0एम0 मशीन काटने के मामले में वांछित 5,000 रुपये के ईनामी बदमाश जुनैद निवासी टांई जिला नूंह को अवैध हथियार देशी कट्टा सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । निरीक्षक नरेश कुमार प्रभारी अपराध जांच शाखा नूंह ने बतलाया कि दिनांक 06.09.2022 को सहायक उप-निरीक्षक टेक चन्द अपनी टीम के साथ गस्त पर घासेडा बस अड्डा नूंह मौजूद था । उसी दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जुनैद पुत्र असलूप निवासी टांई थाना सदर नूंह जो ए0टी0एम0 कटर है । जिला पलवल के ए0टी0एम0 काटने में एक ईनामी बदमाश है औऱ अपने पास अवैध हथियार रखता है । आज पुलिस से छुपकर कहीं जाने की फिराक में रेवासन के0एम0पी0 पुल के उपर हथियार सहित बैठा है । जिस सूचना पर दबिश देकर जुनैद को काबू किया । तलाशी लेने पर जुनैद की पैंट की जेब से 01 देशी कट्टा बरामद हुआ । जिसकों कब्जा पुलिस में लिया गया । जिस पर सम्बन्धित धाराओं के अन्तर्गत थाना रोजकामेव में मुकदमा दर्ज करके आरोपी जुनैद को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार करके गहनता से पूछताछ की गई । जो प्रथम पूछताछ पर आरोपी जुनैद ने उपरोक्त मुकदमा के अतिरिक्त वर्ष 2022 में जिला पलवल में एक ए0टी0एम0 मशीन काटने की वारदात को अन्जाम देना कबूल किया । जिसमें जुनैद कार्यालय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दक्षिण मंडल रेवाडी से 5,000 रुपये का ईनामी बदमाश है । जुनैद की गिरफ्तारी की सूचना संबन्धित पुलिस दी गई है । आरोपी जुनैद से पूछताछ जारी है । पूछताछ पर और काफी वारदातों के खुलासा होने की संभावना है । आरोपी को बाद पूछताछ आज नियमानुसार अदालत में पेश करके और अधिक गहनता से पूछताछ के लिये 01 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
Comments