हमेशा याद रखना बेहतरीन दिनां के लिए बुरे दिनांसे लड़ना पड़ता है- राव समय बहरा है, कभी किसी की नहीं सुनता, लेकिन अंधा नहीं,देखता सबको है -प्राचार्य नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव)÷ ह
ियाणा में 1 सितम्बर से 3 सितम्बर तक ब्लॉक स्तर पर खेल महाकुम्भ का आयोजन हुआ जिसमें यदुवंशी नारनौल पूरे ब्लॉक में अव्वल रहा । खेलों के इस आयोजन में में 44 छात्र प्रथम स्थान पर रहे वहीं सामूहिक प्रतिर्स्पधा में 17 छात्र द्वितीय स्थान पर रहे। हमारे देश में खेल के महत्व को देखते हुए हर कोई जानता है कि खेल हमारे जीवन का अनिवार्य हिस्सा है इसके लिए यदुवंशी नारनौल में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी विशेष प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाता है और इसी का परिणाम है कि आज यदुवंशी नारनौल के छात्रों ने पढ़ाई के साथ-साथ खेलों मे भी अपना दबदबा कायम किया है। विद्यालय के प्राचार्य रविन्द्र सिंह ने सभी बच्चों को बधाई दी और उनको शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और उन्हांेने कहा कि खेलों से बच्चों का शारीरिक व बौध्दिक विकास होता है। विद्यालय की निदेशिका सुरेश यादव ने सभी टीमों के विजेता बच्चों को बधाई दी और बच्चों को खेलों मे भाग लेने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की डीन मोनिका दीवान एवं उप प्राचार्य नरेश यादव ने सभी टीमों के बच्चों को फूल मालाएं पहनाकर उनका गौरव बढ़ाया व बधाई दी और कहा सभी टीमों ने खेलों में ऑवर ऑल चैम्पियन रहकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया
Comments