Somalia में दाने-दाने के लिए तरस रहे हैं लोग, भूखमरी से 700 से अधिक बच्‍चों ने गंवाई जान

Khoji NCR
2022-09-07 10:47:36

जिनेवा। पूर्वी अफ्रीकी देश सोमालिया (Somalia) के पोषण केंद्रों में लगभग हजार की संख्‍या बच्‍चों की मौत हो चुकी है जिसकी जानकारी मंगलवार को बच्‍चों के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र की संस्‍था यूनिसेफ (UNICEF)

ने दी है। इससे एक दिन पहले ही संयुक्‍त राष्‍ट्र (United Nations) ने चेतावनी दी थी कि इस साल के अंत तक सोमालिया में अकाल दस्‍तक देने वाला है। एक अधिकारी ने बताया कि सोमालिया में लोग अपने बच्‍चों को कंधे पर बिठाकर मीलों की दूरी तय करते हैं ताकि सूखे और खूंखार आतंकवादी संगठन अल-शबाब (Al Shabaab) की नजर से बच सके। सोमालिया में 2011 का अकाल इस दौरान सफर में ही कुछ बच्‍चे मर जाते हैं। बता दें कि सोमालिया पिछले पांच सालों से सूखे के दौर से गुजर रहा है। यहां बारिश की भारी कमी है। इससे पहले साल 2011 में यहां आए अकाल ने बड़ी संख्‍या में लोगों की जान ले ली थी जिसमें अधिकतर बच्‍चे शामिल थे। सोमालिया में बीमारियों की चपेट में बच्‍चे यूनिसेफ में सोमालिया का प्रतिनिधित्‍व करने वाली वफा सइद (Wafaa Saeed) ने कहा है, 'इस साल जनवरी के महीने से लेकर जुलाई तक देश के विभिन्‍न खाद्य और पोषण केंद्रों में कुछ 730 बच्‍चों के मरने की सूचना मिली है। यह संख्‍या अधिक भी हो सकती है कोई बच्‍चों के मरने की रिपोर्ट ही दर्ज नहीं हुई है। देश भर के अधिकतर पोषण केंद्रों में बच्‍चे खसरे (Measles), हैजा (Cholera), मलेरिया (Malaria) जैसी बीमारियों की चपेट में हैं।' अकाल की मार झेलने वाला है सोमालिया बताया जा रहा है कि सोमालिया के कुछ हिस्‍से अक्‍टूबर से लेकर दिसंबर तक अकाल (Famine) की चपेट में होंगे क्‍योंकि एक तो यहां सूखे की एक समस्‍या पहले से ही है और दूसरी तरफ दुनिया भर में खाने-पीने की चीजों की कीमतें भी काफी बढ़ी हैं। अमेरिका को है सोमालिया की फिक्र अमेरिका के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन (Jake Sullivan) ने कहा है कि सोमालिया को लेकर अमेरिका काफी चिंतित है। उन्‍हें पता है कि सोमालिया को अभी मदद की बहुत जरूरत है। इसी के साथ सुलिवन ने अंतर्राष्‍ट्रीय समुदायों से इस कठिन समय में सोमालिया के साथ खड़े होने का आग्रह किया है। सोमालियाइ राज्‍य ग्‍लामदुग (Glamudug) के सूचना मंत्री अहमद शीर (Ahmed Shire) ने कहा है कि हाल के महीनों में यहां कुपोषण (Malnutrition) की चपेट में आकर 210 लोगों की मौत हो चुकी है।

Comments


Upcoming News