मौनी रॉय से लड़ेंगे रणबीर कपूर, ब्रह्मा बनकर अमिताभ बताएंगे कैसे जीतना है ब्रह्मास्त्र

Khoji NCR
2022-09-07 10:43:41

नई दिल्ली, फिल्ममेकर अयान मुखर्जी की अपकमिंग मूवी 'ब्रह्मास्त्र (पार्ट 1)' की रिलीज को सिर्फ दो दिनों का वक्त बचा है। 'ब्रह्मास्त्र' फैंटसी ड्रामा मूवी है, जो कि इस सीरीज का पहला पार्ट है। आने वा

े वर्षों में मूवी का दूसरा भाग भी रिलीज किया जाएगा। बहरहाल, फिल्म के लीड एक्टर्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, अयान मुखर्जी के साथ ब्रह्मास्त्र को बड़े स्तर पर प्रमोट करते नजर आ रहे हैं। मेकर्स की पूरी कोशिश है कि फिल्म को दमदार ओपनिंग मिल सके। एक के बाद एक प्रमोशनल इवेंट भी किए जा रहे हैं। बहरहाल, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करेगी, इसका खुलासा नौ सितंबर को हो जाएगा। लेकिन तब तक के लिए आइये जानते हैं कि इस मेगास्टार बिग बजट मूवी में रणबीर, आलिया के अलावा और कौन-कौन से सितारे हैं और कौन किस किरदार को निभा रहा है। ब्रह्मास्त्र आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की अब तक सबसे बड़ी बजट की मूवी बताई जा रही है। फिल्म का बजट ही 410 करोड़ का है। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी हैं। इसके अलावा माधुरी दीक्षित, दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की कैमियो एंट्री भी कंफर्म बताई जा रही है। रिलीज से पहले आइये जानते हैं कि कौन किस कैरेक्टर को प्ले कर रहा है। रणबीर कपूर रणबीर कपूर स्पेशल पावर वाला कैरेक्टर प्ले करेंगे। फिल्म में उनका नाम शिवा है, जिसके पास आग से जुड़ी कुछ स्पेशल शक्तियां हैं। लेकिन वह इस बात से अंजान है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर वह बुरी शक्तियों का खात्मा करेंगे। आलिया भट्ट बात करें फिल्म के दूसरे मैन कैरेक्टर की, तो आलिया भट्ट, ईशा नाम का रोल प्ले कर रही हैं। हालांकि, आलिया के किरदार को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं शेयर की गई है लेकिन, इतना कंफर्म है कि वह रणबीर कपूर का लव इंटरेस्ट प्ले कर रही हैं। अमिताभ बच्चन रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के बाद अमिताभ बच्चन का किरदार फिल्म में मेन है। वह रणबीर के गुरु के रोल में दिखेंगे, जो उसे उसकी ताकत का एहसास कराते हुए बुरी शक्तियों को खत्म करते हैं। अमिताभ का किरदार भगवान ब्रह्मा से प्रेरित है। नागार्जुन अक्किनेनी साउथ सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी भी ब्रह्मास्त्र का पार्ट हैं। उनके किरदार का नाम अनीश है, जो कि ब्राहांश के सदस्य हैं। फिल्म में नागार्जुन का किरदार ब्रह्मास्त्र के रक्षकों में से एक हैं। मौनी रॉय मौनी रॉय का किरदार सबसे खतरनाक है। ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर को देखकर लगता है कि वह नेगेटिव भूमिका में हैं। उनके कैरेक्टर का नाम जुनून है, जो ब्रह्मास्त्र की खोज के लिए जमीन-आसमान एक कर देती है। लेकिन, उसका मकसद दुनिया पर राज करना है। शाहरुख खान ब्रह्मास्त्र की स्टार कास्ट यहीं खत्म नहीं होती। फिल्म में शाहरुख खान साइंटिस्ट का किरदार निभा रहे हैं, जो वानरास्त्र का संचालन करता है। शाहरुख खान कैमियो रोल में हैं। शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और माधुरी दीक्षित भी हैं। दीपिका जल देवी और माधुरी दीक्षित मां दुर्गा का किरदार निभाती नजर आएंगी।

Comments


Upcoming News