इस पार्टी से शुरू हुई थी कटरीना कैफ और विक्की कौशल की लव स्टोरी, एक्ट्रेस ने खोले कई राज

Khoji NCR
2022-09-07 10:40:48

नई दिल्ली, करण जौहर का मोस्ट स्पेशल टॉक शो कॉफी विद करण सीजन 7 (Koffee With Karan Season 7) दर्शकों के बीच काफी छाया हुआ है। इस शो के अब तक 9 एपिसोड आ चुके हैं जिसमे कई फिल्मी स्टार्स शामिल हुए। वहीं इस गुरुवार को इ

शो का 10वां एपिसोड टेलीकास्ट होने जा रहा है जिसमे कटरीना कैफ (Katrina Kaif) नजर आने वाली हैं। इस शो में कैट अकेली नहीं होगी उनके साथ उनके को-स्टार ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) भी नजर आएंगे। कटरीना कैफ और विक्की कौशल की लव स्टोरी इस दौरान कटरीना कैफ ने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर कई खुलासे किए। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने विक्की कौशन संग अपने रिलेशनशिप की डीटेल्स भी शेयर की। उन्होंने बताया कि कैसे उनका प्यारा यानी हसबैंड विक्की कौशल कभी उनकी 'रडार' पर थे ही नहीं। कटरीन ने कहा, "मैं पहले उनके बारे में ज्यादा नहीं जानती थी। मैंने सिर्फ एक नाम सुना था, लेकिन कभी मिली नहीं थी कोई बात नहीं की थी, लेकिन जब मैं उनसे मिली तो मैं उन पर फिदा हो गई। बता दें इन दोनों की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी। उस दौरान कैट ने पहली बार विक्की को देखा था और उन्हें प्यार हो गया था। जोया अख्तर संग कटरीना ने शेयर की दिल की बात विक्की कौशल के बारे में कटरीना कैफ ने सबसे पहले निर्देशक जोया अख्तर को बताया था। जोया की पहली इंसान थी जिन्होंने कैट के दिल का हाल जाना था। सालों तक दुनिया से छुपके छुपके इस कपल ने एक दूसरे को डेट किया और साल 2021 में उन्होंने धूम-धाम से शादी की। ये शादी मुंबई शहर से दूर राजस्थान के बरवाड़ा स्थित सिक्स सेंस फोर्ट होटल में शाही अंदाज में शादी रचाई थी। इस कपल ने अपनी शादी को एक दम सीक्रेट रखा था।

Comments


Upcoming News