डीसी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की समीक्षा बैठक आयोजित

Khoji NCR
2022-09-06 12:03:14

नूंह , 06 सितम्बर : उपायुक्त अजय कुमार ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की समीक्षा बैठक कर कहा कि कोटला झील में अधिक से अधिक पानी इक_ïा करें तथा किसानों को सिंचा

ई के लिए दे। सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं जैसे स्वास्थ्य विभाग, मिड-डे-मील, सायल हैल्थ कार्ड, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीन दयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन शहरी, अटल मिशन फॉर रिजूवेनेशन एंड अर्बन ट्रासंर्फोमेशन अमरूत, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, समग्र शिक्षा, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला सहित आदि योजनाओं पर के कार्यो की समीक्षा की तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों का आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर सीईओ जिला परिषद प्रदीप अहलावत, डीआरआर बिजेन्द्र राणा, सीएमओ सुरेन्द्र यादव, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग शमशेर सिंह, कार्यकारी अभियंता डीएचवीबीएन कुलदीप अत्री, कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग प्रदीप, एलडीएम पंकज सिन्हा, डीएफएससी अनिल कालरा, एचएसआईडीएसी के एसडीओ आरके वश्ष्टिï आदि मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News