डीसी अजय कुमार ने दिल्ली मुंबई बडोदरा एक्सप्रेस के पीडी के साथ की बैठक:

Khoji NCR
2022-09-06 12:01:52

डीसी बोले जिला के कई गांव के बंद हुए राजस्व रास्ते के लिए विकल्प निकाले नूंह 6 सितंबर : नूंह जिला के लोगों को कोई परेशानी न हो इसको लेकर उपायुक्त अजय कुमार ने मंगलवार को दिल्ली मुंबई बडोदरा एक्

प्रेस के प्राजेक्ट डायरेक्टर मुदित गर्ग व अन्य अधिकारियों के साथ जिला सचिवालय में बैठक की। इस बैठक में जिला राजस्व अधिकारी बिजेन्द्र राणा, नायब तहसीलदार रगबीर सिंह व मुंबई बडोदरा एक्सप्रेस के राहुल द्विवेदी सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि जिला के कई गांव के राजस्व रास्ते बंद हो गए है, इसके लिए विकल्प निकाला जाए। बीबीपुर, उजीना, हिरवाड़ी, बामनथेड़ी, बसई खानजादा, झिमरावट, खेड़ा खलीलपुर आदि गांव के बारे में डीसी ने दिल्ली मुंबई बडोदरा एक्सप्रेस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन गांव की रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि इन गांव के लोगों को आने-जाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इन गांव के रास्ते के लिए कोई अन्य विकल्प देखे। खेड़ा खलीलपुर, बघोला इन गांव के किसानो के लिए राजस्व रास्ते की समस्यां के समाधान के लिए परियोजना निदेशक दिल्ली मुंबई बडोदरा एक्सप्रेस के पीआईयू सोहना को मौका निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा ताकि इन गांव के लोगों की समस्या का समाधान किया जा सके।

Comments


Upcoming News