ऑपरेशन आक्रमण-2 के तहत जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाही से अपराधियों में मचा हड़कंप

Khoji NCR
2022-09-06 11:54:21

विभिन्न अपराधों में संलिप्त 70 आरोपियों को दबोचा, साथ ही भारी मात्रा में अवैध शराब, जुआ एवं सट्टा में लगाई गई राशि,अवैध हथियार, मादक पदार्थ, अवैध तेल डीजल बरामद -इससे पूर्व 18 जुलाई 2022 को ऑपरेशन आक

रमण-1 के तहत जिला पुलिस ने विभिन्न अपराधिक मामलों में संलिप्त 43 आरोपियों को धर दबोचा था -अपराधियों के लिए जिला पलवल में कोई स्थान नहीं। अपराधी अपराध छोड़े या जिला -पुलिस अधीक्षक पलवल हथीन / माथुर : पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 सितंबर 2022 को समय सुबह 6:00 बजे से पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा समस्त हरियाणा में अपराध नियंत्रण हेतु ऑपरेशन आक्रमण-2 चलाया गया है जिसके तहत जिला पलवल पुलिस ने श्री राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अथक प्रयास करते हुए विभिन्न अपराधिक मामलों में संलिप्त रहे 70 आरोपियों को धर दबोच अपराधियों में हड़कंप मचा दिया है। इससे पूर्व दिनांक 18 जुलाई 2022 को ऑपरेशन आक्रमण-1 के तहत जिला पलवल पुलिस ने 43 आरोपियों को धर दबोचा था। ऑपरेशन आक्रमण-2 के तहत चले विशेष अभियान मे जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर सभी अपराध जांच शाखा एवं थाना व चौकी स्तर पर कुल 44 टीमों का गठन किया गया जिसमें 176 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 155 जगहों पर रेड कर अपराधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए अलग-अलग मामलों में निम्नलिखित उपलब्धि हासिल की है 👉 जिला पलवल पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण-2 के तहत आबकारी अधिनियम के तहत 29 मामले दर्ज करते हुए उनमें 29 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 418 बोतल देशी, 24 बोतल अंग्रेजी, 158 बोतल बियर एवं 16 लीटर कच्ची अवैध शराब को बरामद किया है। 👉 ऑपरेशन आक्रमण-2 तहत जिला पलवल पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत दर्ज 15 मामलों में 15 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे जुआ एवं सट्टा में लगाई गई 20250/- की राशि को बरामद किया। 👉 शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज 03 मामलों में 03 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनसे 04 देसी कट्टा एवं एक कारतूस बरामद किए हैं। 👉 थाना गदपुरी पुलिस ने अवैध तेल रखने के आरोप में आरोपी श्री मोहम्मद निवासी कामा राजस्थान को नियम अनुसार गिरफ्तार किया साथ ही उससे अवैध 2000 लीटर डीजल तेल बरामद किया। 👉 थाना चांदहट पुलिस ने नियमानुसार मादक पदार्थ तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया साथ ही उसके कब्जे से 200 ग्राम गांजा मादक पदार्थ एक अवैध हथियार देसी कट्टा एवं एक कारतूस बरामद किया। 👉 वही ऑपरेशन आक्रमण के तहत कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने बलात्कार मामले में संलिप्त उद्धघोषित महिला आरोपी सहित 2 अपराधियों(PO) को धर दबोच ने में सफलता प्राप्त की जो काफी लंबे अरसे से पुलिस गिरफ्त से फरार चले हुए थे, जिनके खिलाफ धारा 174 A आईपीसी के तहत कार्रवाई की गई। इसके अलावा दो आरोपियों को अदालत से जमानत अपरांत निर्धारित तारीख पर ना पहुंच बेल जंपर घोषित होने पर गिरफ्तार किया गया। 👉 इस कार्रवाई के अलावा जिला पलवल पुलिस ने वर्ष 2022 फरवरी महीने में थाना कैंप पलवल क्षेत्र अंतर्गत रेलवे कॉलोनी में एक वृद्ध महिला के साथ लूटपाट कर हत्या वारदात को अंजाम देने में शामिल आरोपी दीपक निवासी कैलाश नगर पलवल के अलावा जानलेवा हमला मे 1, आगजनी मामले में शामिल 5 आरोपी सहित अन्य अपराधिक पुराने मामलों में 17 आरोपियों को गिरफ्तार करने में विशेष सफलता प्राप्त की है। 👉सभी मामले में आरोपियो के खिलाफ शस्त्र अधिनियम,जुआ, शराब एनडीपीएस, ईसी एक्ट एवं आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करकें कार्यवाही अमल में लाई गई । इस प्रकार पलवल पुलिस ने विभिन्न थानों में दर्ज 51 मामलों में 70 आरोपियों को दबोच ऑपरेशन आक्रमण को सार्थक साबित करने में सफलता की है। - जिला पलवल पुलिस द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई पर गदगद होकर पुलिस कप्तान पलवल ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिला पलवल में अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है अपराधी या तो जिला छोड़ें या अपराध। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Comments


Upcoming News