सोहना में बस स्टैंड जाने के आम रास्ते को किया बन्द। नागरिक परेशान।

Khoji NCR
2022-09-06 11:53:21

सोहना/बाबू सिंगला सोहना कस्बे में बस स्टैंड के अंदर जाने वाले आम रास्ते को जबरन बन्द कर डाला है। जिससे स्टैंड पर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है। बताते हैं कि उक्त रास्ते को पार्किं

ठेकेदार ने जबरन तार फैंसिंग व रस्सी तथा पत्थरों से बन्द कर दिया है। जबकि इस रास्ते से नागरिक करीब चार दशक से स्टैंड के अंदर आते जाते हैं। जिसको सरकार व रोडवेज विभाग ने कस्बेवासियों की सुविधा के लिए छोड़ा हुआ था। विदित है कि सोहना कस्बे में करीब 4 दशक पूर्व भूमि अधिग्रहण करके बस स्टैंड का निर्माण किया गया था। स्टैंड का निर्माण करते समय नागरिकों की सुविधा के लिए पंजाबी धर्मशाला के आगे आम रास्ता छोड़ा गया था जिससे लोगों को घूमकर स्टैंड के अंदर न जाना पड़े। उक्त रास्ता बहन, बेटियों व विद्यार्थियों की सुविधा के लिए खुला रखा गया था। जिसमें से छोटे वाहन भी निकल सकें। किन्तु गत दिनों रोडवेज विभाग ने स्टैंड पर शुल्क पार्किंग का ठेका दे दिया है। जिसके ठेकेदार ने उक्त रास्ते को पूर्ण रूप से बन्द कर डाला है। जिसने रास्ते में पत्थर, तार फैंसिंग व तार लगाकर बन्द कर दिया है। ऐसा होने से नागरिकों खासकर महिलाओं, बुजुर्गों व विद्यार्थियों को भारी परेशानी हो रही है। जिनको बस स्टैंड के अंदर घूमकर जाना पड़ रहा है। क्या कहते हैं नागरिक कस्बे के प्रबुद्ध नागरिक व्यापार मंडल प्रधान अशोक गर्ग, पार्षद राजकुमार गोयल एडवोकेट, एडवोकेट अनुराग जिंदल, मनोज गोयल एडवोकेट, कपड़ा यूनियन प्रधान प्रदीप सिंगला टोनी,मनोज राघव बजरंगी, समाजसेवी आनंद गर्ग, योगी समाज प्रधान सुरेंदर योगी आदि ने प्रशासन व रोडवेज विभाग से तुरंत आम रास्ते को खुलवाने को कहा है। जिससे नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

Comments


Upcoming News