सोहना/बाबू सिंगला बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए जिससे उनमें छुपी प्रतिभा का आंकलन हो सके। तथा ऐसे प्रतिभावान बच्चे अपने समाज का नाम रोशन कर सकें।
ह बात कस्बे में आयोजित श्री लोहिया जैन समाज द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के अवसर पर नियुक्त निर्णायक मंडल की सदस्य मनिका जैन ने प्रतियोगी बच्चों के समक्ष कही है। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिभागियों को अपनी कला दिखानी चाहिए। जिनको जीत हार की ओर ध्यान नहीं देना चाहिए। प्रतियोगिता में विजेता प्रतियोगियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। सोहना कस्बे में दशलक्षण महापर्व धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्र्म श्री लोहिया जैन समाज के तत्वावधान में किया जा रहा है। जिसमें धार्मिक कार्यकर्मों के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्र्म भी आयोजित किये गए हैं। ताकि समाज के बच्चों में छुपी कला प्रतिभा उजागर हो सके। इसी क्रम में स्थानीय जैन मंदिर में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 2 दर्जन बच्चों ने अपनी कला का बखूबी प्रदर्शन किया। बच्चों की कला को देखकर समाज के लोगों ने जमकर तालियां पीटी। उक्त कार्यक्र्म में निर्णायक मंडल में नियुक्त मनिका जैन के निर्णय को सभी ने सराहा। प्रतियोगिता में निशिका जैन ने पहला व प्रणव गुप्ता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जिनको समाज ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है। उक्त महापर्व पर समाज द्वारा डांस, रंगोली, नाटक, मेहंदी, अंताक्षरी आदि प्रतियोगियाएँ भी आयोजित की जाएंगी। कार्यक्र्म में सभा प्रधान आदर्श गुप्ता, रोहताश जैन, अनिल जैन, मनमोहन जैन, लाला जयकिशन जैन, प्रवीण जैन बॉबी, आकाश कंसल, अमित जैन, राहुल जैन, मनीष जैन, गोपाल मणी जैन आदि के अलावा काफी संख्या में महिलाएं व बच्चे भी मौजूद थे।
Comments