खेल प्रतियोगिताओं में युवाओं को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए : दिनेश घर्रोट

Khoji NCR
2022-09-04 11:09:03

मंढनाका की टीम ने नवादा को हराकर किया कब्बडी टूर्नामेंट पर कब्जा हथीन/माथुर : जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नही बस उन्हें तराशने की आवश्यकता है, जिसके लिये आवश्यक है ऐसे आयोजन ग्रामीण आँचल मे

ं ज्यादा से ज्यादा आयोजित किए जाएं। उक्त वक्तव्य है समाजसेवी और जिला परिषद वार्ड नं 4 से प्रत्यासी दिनेश शर्मा घर्रोट के जो छठ पर्व पर गांव मंढनाका में आयोजित कब्बड्डी प्रतियोगिता को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। डॉ दिनेश शर्मा घर्रोट ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंटों के आयोजन से ग्रामीण आँचल में छिपी प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है। गौरतलब है कि हथीन के गांव मंढनाका में प्राचीन काल से स्वामी दयाल बाबा के मंदिर पर बलदेव छठ मेला व छट पर्व के बाद कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होता आ रहा है। जिसमें इस बार भी द्रोणाचार्य अकेडमी व समस्त ग्रामवासियों द्वारा कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराया। जिसमें दिनेश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस टूर्नामेंट में हरियाणा के कोने कोने से करीब 20 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें फाइनल मैच में मंढनाका की टीम ने फरमाणा (सोनीपत) को परास्त कर प्रथम पुरस्कार पर कब्जा कर लिया। मुख्यातिथि द्वारा विजेता व उपविजेता टीमों को नकद पुरस्कार राशि व शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ धर्मपाल, मास्टर टेकचन्द शर्मा, शीशपाल, भोला पहलवान, जीतन मंढनाका, सोनू मंढनाका, वेद शर्मा, मोहन जैनपुर के अलावा समस्त ग्रामीण व वीर भगत सिंह कब्बडी कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News